चलती ट्रेन के नीचे आने के बाद भी बच गई जान
पूरी की पूरी मालगाड़ी ऊपर से निकल गई. लेकिन औरत जी कड़ा किए लेटी रही.
Advertisement

फोटो - thelallantop
वेस्ट बंगाल के पुरुलिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक औरत रेलवे ट्रैक पर बीच में फिसल कर गिर गई. पूरी मालगाड़ी ऊपर से गुजर गई. लेकिन उस औरत को खरोंच नहीं आई. लोगों ने ये नजारा देखा. पहले तो कलेजा सन्न से रह गया. लेकिन उसका बचना ऐसा था कि दांतों तले उंगली दबा कर रह गए लोग.
एक चश्मदीद ने पूरा हाल बयान किया. कहा कि मोहतरमा जमशेदपुर के लिए गाड़ी पकड़ने जा रही थी. पटरी क्रॉस करते वक्त फिसल कर गिरी. पीछे देखा कि एक मालगाड़ी दौड़ी चली आ रही है. बिना पैनिक हुए पेट के बल लेट गई पटरियों के बीच में. ट्रेन आई और चली गई.
लोगों ने उनको उठाया. देखा कि चोट नहीं लगी है. सिर्फ नाक पर हल्की सी खरोंच है. जो पत्थर से लग गई होगी. बाकी सब ठीक था. फिर उनको स्टेशन पर पहुंचा दिया गया. वहां से जमशेदपुर के लिए रवाना हो गई.
वीडियो देखो कैसे गाड़ी निकल गई, बीच में सांस लेने के लिए भी सिर नहीं उठाया समझदार औरत ने
https://www.youtube.com/watch?v=_vV9J3iYYYc