The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Woman deadbody found in water tank Pune

पुणे: टैंकर से पानी भरते वक्त पाइप में दिखी साड़ी, अंदर देखा तो महिला का शव पड़ा था

जब स्थानीय लोगों ने टैंकर से पानी भरना शुरू किया तो कुछ देर बाद पानी का बहाव रुक गया. टैंकर के ड्राइवर ने देखा कि पाइप में फंसा साड़ी का एक टुकड़ा पानी के बहाव को रोक रहा था. इसके बाद ड्राइवर ने टैंकर का ढक्कन खोला तो उसके अंदर महिला का शव मिला.

Advertisement
dead woman in water tank
. फुरसुंगी पावर स्टेशन के पास टैंकर से पानी छोड़ा जा रहा था, तभी महिला का शव बरामद हुआ. (फ़ोटो/इंडिया टुडे)
pic
मनीषा शर्मा
20 जून 2024 (Published: 10:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के पुणे में 20 जून को पानी के एक टैंकर के अंदर एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. फुरसुंगी पावर स्टेशन के पास टैंकर से पानी छोड़ा जा रहा था, तभी महिला का शव बरामद हुआ. महिला की पहचान कौशल्या मुकेश चव्हाण के रूप में हुई है. कौशल्या 25 साल की थी (Woman found dead in Water Tank).

इंडिया टुडे से जुड़े ओमकार वाबले की रिपोर्ट के मुताबिक़ जब स्थानीय लोगों ने टैंकर से पानी भरना शुरू किया तो कुछ देर बाद उसका बहाव रुक गया. टैंकर के ड्राइवर ने देखा कि साड़ी का एक टुकड़ा पानी के बहाव को रोक रहा था. इसके बाद ड्राइवर ने टैंकर का ढक्कन खोला तो उसके अंदर महिला का शव मिला. शव देखकर वह बहुत डर गया. ये जानकारी स्थानीय लोगों के बीच तेजी से फैल गई.

रिपोर्ट के मुताबिक 20 जून की सुबह महिला उस बिल्डिंग में गई जहां टैंकर ड्राइवर रहता है. टैंकर भी बिल्डिंग के पास ही खड़ा था. पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि वह गलती से गिरी या पानी के टैंकर में कूद गई.

पुलिस ने बताया कि कौशल्या हंडेवाड़ी में JSPM कॉलेज के पास दुगड़ चॉल की रहने वाली थी. वह अपने पति के साथ रहती थी. पति फ़्लोरिंग इंस्टॉलर का काम करता है. उनके दो बच्चे हैं.

पुलिस इंस्पेक्टर मानसिंह पाटिल ने बताया कि परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और एक महीने पहले ही पुणे आया था. उन्होंने कहा,

"महिला कुछ दिन पहले लापता हो गई थी और कोंढवा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. हमें संदेह है कि महिला मानसिक बीमारी से पीड़ित थी. उसने स्थानीय डॉक्टरों और गांव के एक पुजारी से इलाज करवाया था."

पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि महिला ने आत्महत्या की या फिर उसे मारा गया है. उसने बताया कि महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चलेगा. 

वीडियो: कानपुर में महिला का शव ढूंढ़ने में बंदरों ने कुछ इस तरह मदद की!

Advertisement