The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Woman Asked About Her Family P...

सॉफ्टवेयर कंपनी ने इंटरव्यू में बच्चा पैदा करने की प्लानिंग पूछी, पता है फिर महिला ने क्या किया?

महिला ने मिड-साइज़्ड सॉफ्टवेयर कंपनी में सीनियर डेवलपर की पोस्ट के लिए अप्लाई किया था. इंटरव्यू के दौरान महिला से ये सवाल पूछा गया. महिला ने HR के इस सवाल को पॉइंट आउट किया और विरोध जताया.

Advertisement
Woman Asked About Her Family Planning In A Job Interview Sparks Row
सोशल मीडिया पर शेयर किया अनुभव. (सांकेतिक फोटो- AI Image)
pic
रिदम कुमार
2 मई 2025 (Updated: 2 मई 2025, 12:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर जॉब इंटरव्यू से जुड़ा एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में महिला से पूछ लिया गया था कि क्या वह आने वाले कुछ वर्षों में बच्चे पैदा करने का तो नहीं सोच रही हैं. यह सुनकर महिला दंग रह गई और इस तरह के सवाल की वैधता पर सवाल उठाया. महिला की पोस्ट पर लोगों ने भी अपने रिएक्शन दिए.

महिला की ओर से यह पोस्ट सोशल मीडिया साइट Reddit पर किया गया था. पोस्ट क़रीब तीन दिन पहले का है. इसे @skrillahbeats नाम के यूज़र अकाउंट से पोस्ट किया गया है. पोस्ट में महिला लिखती हैं,

कल एक मिड-साइज़्ड सॉफ्टवेयर कंपनी में सीनियर डेवलपर पोस्ट के लिए मेरा लास्ट इंटरव्यू हुआ. टेक्निकल असिसमेंट और मैनेजमेंट इंटरव्यू  अच्छे रहे. सैलरी भी मेरी उम्मीदों के मुताबिक ही थी.

वह पोस्ट में आगे लिखती हैं,

जैसी ही हम इंटरव्यू ख़त्म करने की ओर बढ़ रहे थे तो HR ने मुझसे पूछा कि क्या आप मुझे बता सकती हैं कि क्या आप अगले कुछ वर्षों में बच्चे पैदा करने की योजना बना रही हैं? ये सुनकर मैं पूरी तरह से चौंक गई.

इसके बाद महिला ने कहा कि वह अपने करियर में दर्जनों बार इंटरव्यू दे चुकी हैं. लेकिन इस तरह के सवाल पहली बार उनसे पूछा गया. महिला ने HR के इस सवाल को पॉइंट आउट किया और विरोध जताया. 

महिला आगे लिखती हैं, “घर लौटते समय भी उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वाकई में ऐसा हुअ. क्या दूसरों को भी इस सवाल से गुज़रना पड़ा होगा? मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझे इसकी शिकायत करनी चाहिए या बस दूसरे मौके पर ध्यान देना चाहिए.”

महिला की यह पोस्ट तेज़ी से वायरल हो गई. कई यूज़र्स ने उनसे इस घटना को रिपोर्ट करने को कहा. कुछ यूज़र्स ने इंटरव्यू के दौरान के अपने अनुभव भी साझा किए.

@iwillharmyourfamily नाम के यूज़र ने लिखा,

हां, मैंने पहले भी इस तरह की घटना का सामना किया है. मैंने इसकी शिकायत भी की. हालांकि, यह वैसा नहीं हुआ जैसा मैंने सोचा था. मेरे हिसाब से आपको इस घटना को रिव्यू वेबसाइट पर शेयर करना चाहिए. इससे बाकी लोगों को भी कंपनी के बारे में पता चलेगा. 

S
यूज़र्स का कॉमेंट.

@Ok_Airline_9031 नाम के दूसरे यूज़र ने लिखा, “कंपनी की शिकायत लेबर डिपार्टमेंट में करें. यह अगले लेवल की बकवास है.”

K
यूज़र्स का कॉमेंट.

एक अन्य यूज़र ने लिखा, 

मैं इंटरव्यू को शालीनता से ख़त्म कर देता और उनके HR को रिपोर्ट कर देता.

K
यूज़र्स का कॉमेंट.

पोस्ट को 41 हज़ार से ज्यादा लाइक मिले हैं. चार हज़ार से ज़्यादा लोगों ने महिला के पोस्ट पर कॉमेंट किए हैं. 

वीडियो: भोपाल में गैंगरेप कर ब्लैकमेल करने की घटना, वकीलों ने की आरोपियों की पिटाई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement