The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Why Kiran Gosavi had clicked selfie with Aryan Khan during Cordelia cruise ship drug raid case investigation

किरण गोसावी ने बताया - "दोस्तों को दिखाने के लिए आर्यन खान के साथ सेल्फ़ी ली थी"

किरण गोसावी ने अपने दोस्त से करवाई थी आर्यन खान की बात!

Advertisement
Kiran Gosavi selfie with Aryan Khan
किरण गोसावी की आर्यन खान के साथ वायरल हुई सेल्फी (फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
1 जून 2022 (Updated: 1 जून 2022, 11:41 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कॉर्डेलिया क्रूज शिप ड्रग रेड केस के दौरान आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ सेल्फी लेने के बाद विवादों में आए किरण गोसावी (Kiran Gosavi) का कहना है कि उन्होंने अपने दोस्तों को दिखाने के लिए आर्यन के साथ सेल्फी ली थी. 

इतना ही नहीं, इस मौके पर कुछ वीडियोज भी सामने आए थे, जिसमें गोसावी आर्यन की फोन पर किसी से बात कराते दिख रहे थे. किरण गोसावी ने बताया है कि उन्होंने अपने एक दोस्त को फोन किया था, जो सिर्फ आर्यन खान की आवाज सुनना चाहता था. 

किरण गोसावी ने ये बातें NCB के विशेष जांच दल (SIT) से हुई पूछताछ के समय बताई हैं, जो NCB की चार्जशीट का हिस्सा हैं.

हालांकि पहले किरण गोसावी ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि उन्होंने आर्यन के कहने पर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा दडलानी को कॉल किया था. इंडिया टुडे की विद्या के मुताबिक, गोसावी ने कहा था कि पूजा ने फोन नहीं उठाया था, इसलिए उन्होंने आर्यन का वॉयस नोट रिकॉर्ड किया था. तब गोसावी ने दोस्तों को आर्यन की आवाज सुनाने वाली बात नहीं बताई थी.

वायरल हुई थी किरण गोसावी की आर्यन खान के साथ सेल्फी

2 अक्टूबर 2021. मुंबई में अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल पर पहुंचने वाले शिप के गेस्ट्स की जांच के बाद, आर्यन खान सहित कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उन्हें NCB के दफ्तर लाया गया था. जब आर्यन खान हिरासत में थे, तब किरण गोसावी के साथ आर्यन खान की एक सेल्फी वायरल हुई थी. आर्यन को हिरासत में लेने बाद दो वीडियो भी सामने आए थे, जिनमें गोसावी एक फोन पकड़े हुए दिखाई दे रहे थे और आर्यन उसमें बोलते हुए दिखाई दे रहे थे.

SIT को दिए बयान में गोसावी ने कहा,

"मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता क्योंकि मुझे पहले ही हर जगह उनके वीडियो की वजह से परेशान किया जा चुका है. वह मेरे दोस्त का एक नॉर्मल कॉल था, जो सिर्फ आर्यन खान की आवाज सुनना चाहता था."

SIT ने किरण गोसावी से पूछे 36 सवाल

SIT ने पिछले महीने पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल में किरण गोसावी का बयान दर्ज किया, जहां गोसावी को राज्य पुलिस द्वारा उसके खिलाफ दर्ज मामलों में रखा गया था. गोसावी से 36 सवाल पूछे गए थे, जिसमें ये सवाल भी था कि उन्होंने आर्यन के साथ सेल्फी क्यों ली थी.

गोसावी ने एसआईटी को बताया,

“आर्यन खान की तलाशी ली गई थी, लेकिन उनके पास कोई ड्रग नहीं मिली. हालांकि आर्यन के फोन में ड्रग की चैट मिली थी. मैंने सोचा था कि आर्यन खान, एक सेलिब्रिटी हैं और उनके पास से कोई ड्रग नहीं मिली... उनके आसपास भीड़ इकट्ठा होने से बचने के लिए उन्हें (आर्यन को) अलग बैठाया गया. मैंने अपने दोस्तों को दिखाने के लिए उनके साथ एक सेल्फी ली.”

यह बताते हुए कि गिरफ्तारी की रात वो आर्यन खान को NCB ऑफिस के अंदर क्यों ले जा रहे थे. गोसावी ने बताया कि एनसीबी के अधिकारियों के पास पर्याप्त गाड़ी नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपनी कार दी, जिसका वह इस्तेमाल कर रहे थे. किरण गोसावी ने कहा,

"जब हम NCB ऑफिस पहुंचे तो आसपास बहुत सारी मीडिया जमा थी और अधिकारियों ने हमें तुरंत तीसरी मंजिल पर जाने के लिए कहा, जहां NCB का ऑफिस है. आर्यन खान, जो मेरे बगल में थे, NCB का ऑफिस नहीं जानते थे, मीडिया से बचने के लिए मैंने उनका हाथ पकड़ा और सारा सामान छोड़कर NCB ऑफिस की ओर दौड़ पड़े."

आर्यन को हिरासत में लेने के कुछ ही घंटे बाद वायरल हुई थी सेल्फी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन खान और अन्य को हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटों बाद, सोशल मीडिया पर वो सेल्फी शेयर होने लगी थी. शुरुआत में, इस पर सवाल उठाए गए थे कि क्या तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति एनसीबी का अधिकारी है. केंद्रीय एजेंसी ने इससे इनकार करते हुए बताया था कि किरण गोसावी एक स्वतंत्र "पंच" गवाह थे. उन्हें जहाज पर खोज और जब्ती के दौरान गवाह के तौर पर साथ लाया गया था.

गोसावी पर सबसे पहले NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि गोसावी का आपराधिक रिकॉर्ड है और ये भी पूछा था कि गोसावी को NCB ऑफिस में हिरासत में लिए गए व्यक्तियों तक कैसे पहुंचने दिया गया.

गोसावी ने SIT को बताया कि उन्हें एक सोर्स के जरिए जहाज पर ड्रग्स ले जाने वाले गेस्ट्स की जानकारी मिली थी, जिसकी (सोर्स) पहचान वह सुरक्षा कारणों से नहीं बता सकते. गोसावी से उन पर लगे उन आरोपों के बारे में भी पूछा गया कि क्या उन्होंने शाहरुख खान के मैनेजर से पैसे वसूलने की योजना बनाई थी. हालांकि गोसावी ने इससे इनकार किया. 

वीडियो- आर्यन खान ड्रग्स केस: खान की जमानत के बाद, अब अधिकारियों की लगेगी वाट

Advertisement