छात्रों ने बांग्लादेश के चीफ जस्टिस को इस्तीफा देने पर क्यों किया मजबूर?
बांग्लादेश में सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट का घेराव किया है. और वे चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. आंदोलनकारी छात्रों ने चीफ जस्टिस को पद छोड़ने के लिए एक घंटे का अल्टीमेटम दिया है.
Advertisement
बांग्लादेश में राजनीतिक उथलपुथल के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य न्यायाधीश और एप्लीकेशन डिवीजन के जजों के इस्तीफे की मांग की और एक घंटे के अंदर पद छोड़ने पद छोड़ने की धमकी दी थी। इसके बाद ओबैदुल हसन ने चीफ जस्टिस पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं, सैयद रेफत अहमद बांग्लादेश के नए चीफ जस्टिस बने।