हरियाणा के DGP के 72 VIPs से सिक्योरिटी कवर हटाने के फैसले से एक बड़ा पॉलिटिकलविवाद खड़ा हो गया है खासकर तब,जब कुछ लोगों की सिक्योरिटी बहाल करने वाला एक नयालेटर जारी किया गया.जिसमें पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला के रिश्तेदारभी शामिल हैं. 72 वीआईपी की सिक्योरिटी क्यों हटा ली गई? दिग्विजय चौटाला ने इसपरक्या कहा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.