वैभव सूर्यवंशी का जलवा अंडर-19 एशिया कप में भी देखने को मिला. UAE के खिलाफटूर्नामेंट के पहले मुकाबले में वैभव ने सेंचुरी लगाई. 12 दिसंबर को दुबई के ICCएकेडमी ग्राउंड पर हुए मैच में 14 साल के वैभव ने महज 56 बॉल्स में सेंचुरी मारी.उनकी पारी के दम पर इंडिया अंडर-19 टीम ने 433 रनों का एक शानदार टोटल खड़ा करदिया. देखें वीडियो.