The Lallantop
Advertisement

CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर SC ने पूछ लिया, 'लोकसभा चुनाव से ठीक पहले क्यों?'

Arvind Kejriwal की तरफ से कहा गया है कि इस मामले में उनकी सीधी संलिप्तता के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

Advertisement
kejriwal delhi liquor policy arrest sc ask ed about timing just before polls
दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal एक अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंंद हैं. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
font-size
Small
Medium
Large
30 अप्रैल 2024 (Updated: 30 अप्रैल 2024, 18:43 IST)
Updated: 30 अप्रैल 2024 18:43 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुप्रीम कोर्ट ने 30 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ED Arrest) की गिरफ्तारी की टाइमिंग को लेकर सवाल पूछा. कोर्ट ने पूछा कि आखिर अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के ठीक पहले ही क्यों गिरफ्तार किया गया? कोर्ट में दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनकी ED रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई चल रही थी.

इंडिया टुडे से जुड़ीं कनु सारदा की रिपोर्ट के मुताबिक सुनवाई कर रही बेंच में शामिल जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा,

"आजादी निहायत ही जरूरी है. आप इससे इनकार नहीं कर सकते हैं. आखिरी सवाल गिरफ्तारी के समय से संबंध रखता है. जिसका जिक्र उन्होंने किया है कि गिरफ्तारी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुई है."

कोर्ट ने केंद्रीय एजेंसी से यह भी पूछा कि वो कार्यवाही के शुरू होने और कुछ समय बाद बार-बार नई शिकायतों के दायर होने के बीच लग रहे समय को लेकर भी जवाब दे. इधर, सीएम केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि अभी तक इस मामले में केजरीवाल के सीधे तौर पर शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है, ना ही उनके यहां से किसी तरह कोई बरामदगी हुई है.

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल तिहाड़ में स्वस्थ हैं, AIIMS के 5 डॉक्टरों ने किया हेल्थ रिव्यू तो क्या पता चला?

इस मामले में अगली सुनवाई 3 मई को होगी. इसी दिन ED को अपने जवाब दाखिल करने हैं.

इससे पहले, अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. वो एक अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं. फिलहाल उनकी न्यायिक हिरासत 7 मई तक है. इधर, 9 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी अवैध नहीं है.

thumbnail

Advertisement

Advertisement