WHO ने कोवैक्सीन की सप्लाई पर रोक क्यों लगाई?
भारत बायोटेक ने वैक्सीन के प्रोडक्शन को धीमा कर दिया है.
Advertisement

कोवैक्सीन. (फोटो- आजतक)
"भारत बायोटेक GMP में कमियों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है और वो ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) और WHO को इसके लिए एक प्लान तैयार करके भी देगा. एहतियात के तौर पर भारत बायोटेक ने निर्यात के लिए कोवैक्सिन के अपने उत्पादन को बंद करने की बात कही है."आपको बता दें कि 1 अप्रैल को भारत बायोटेक ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि कोवैक्सीन के उत्पादन में बेहतरी के लिए प्रोडक्शन को कुछ समय के लिए धीमा किया जा रहा है. WHO के रोक लगाने के बाद कोवैक्सीन ने अपने बयान में कहा,
"WHO ने जो रिस्क असेसमेंट किया, वो वैश्विक स्तर पर कोवैस्कीन की करोड़ों खुराक की आपूर्ति पर आधारित है. इस दौरान कोवैक्सीन ने हर मायने में बेहतर प्रदर्शन किया है."इस पूरे मामले में भारत बायोटेक के लिए राहत की बात ये है कि WHO ने कोवैक्सीन की इफिकेसी पर कोई सवाल नहीं उठाया है. WHO ने फिलहाल ये भी साफ नहीं किया है कि कोवैक्सीन की GMP में क्या कमी रही है. आपको बता दें कि WHO ने 3 नवंबर को कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी.