दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर संजय अरोड़ा की कहानी क्या है?
वीरप्पन के गैंग से निपटने से लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनने तक का संजय अरोड़ा का सफर!

IPS संजय अरोड़ा (Sanjay Arora) राजधानी दिल्ली (Delhi) के नए पुलिस कमिश्नर बन गए हैं. उन्होंने राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) की जगह ली है. संजय अरोड़ा तमिलनाडु कैडर के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अरोड़ा ने आईटीबीपी के डीजी के पद से कार्यमुक्त होकर 1 अगस्त 2022 को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद संभाला.
दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था. IPS बनने के बाद उन्होंने तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर काम किया. इस दौरान वो स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक (SP) रहे.
(लल्लनटॉप को और करीब से जानें)
लिट्टे से निपटने के लिए SSG बनाई1991 में संजय अरोड़ा ने NSG से ट्रेनिंग ली. उन दिनों लिट्टे की गतिविधियां चरम पर थीं. इस वजह से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा समूह (SSG) का गठन किया गया. SSG के गठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी.

संजय अरोड़ा ने 1997 से 2002 तक कमांडेंट के रूप में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में सेवा दी. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के मतली में ITBP बटालियन की कमान संभाली. संजय ने ट्रेनिंग के क्षेत्र में भी काम किया. वे 2000 से 2002 तक ITBP अकादमी मसूरी में कमांडेंट (लड़ाकू विंग) के पद पर रहे.

आजतक से जुड़े जितेंद्र बहादुर सिंह के मुताबिक, दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने 2002 से 2004 तक कोयंबटूर सिटी के पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभाला. इसके बाद वे विल्लुपुरम रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक बने. वो स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी रहे, इस पद पर रहते हुए उन्होंने वीरप्पन गिरोह के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन किए. इसके लिए उन्हें गैलेंट्री मेडल से भी सम्मानित किया गया था.

संजय अरोड़ा ने IG (स्पेशल ऑपरेशंस) बीएसएफ, IG छत्तीसगढ़ सेक्टर सीआरपीएफ और IG ऑपरेशंस सीआरपीएफ के रूप में भी काम किया है. उन्हें कई पदकों से सम्मानित किया जा चुका है. 2004 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, 2014 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस विशेष कर्तव्य पदक, आंतरिक सुरक्षा पदक और संयुक्त राष्ट्र शांति पदक भी वे हासिल कर चुके हैं.
वीडियो देखें : नई शराब नीति वापस लेने के बाद बोले मनीष सिसोदिया, BJP ने ED-CBI के नाम पर अधिकारियों को धमकाया