इस भिखारी की कमाई देखने के बाद आप अपनी नौकरी पर लजा जाएंगे
मानो उसकी जिंदगी का मोटो था, पैदा गरीब हुआ था लेकिन गरीब मरूंगा नहीं
सड़क किनारे एक भिखारी मर गया. उसके घर से 1.3 करोड़ रुपए मिले. चिल्लर. नोट. सब. पैसे इतने ज्यादा थे कि चार, पांच लोगों को मिलकर गिनना पड़ा. बगल में भिखारी की डेड बॉडी भी दिख रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
कोई कह रहा है ये बंगलुरु का किस्सा है, कोई चेन्नई बता रहा है तो कोई मुंबई. जगह चाहे जो हो. आप पैसा देखो. पूरी ज़िन्दगी खर्च हो जाएगी इत्ता कमाने में.
1.3 करोड़! सॉरी. ईगो हर्ट हो गया होगा न. खैर. सोशल मीडिया ने इस भिखारी को
'सबसे अमीर इंडियन भिखारी' घोषित कर दिया है.
https://www.youtube.com/watch?v=Ws0NBH8IM7s
ये भी पढ़ें
अब भी इन घिनौने तरीकों से जांची जाती है लड़कियों की वर्जिनिटी
मुस्कान: आकाशवाणी इलाहाबाद में लड़कों ने इस फिल्म की सीडियां घिस डालीं