The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • When Akshay Kumar gave his Bes...

जब अक्षय कुमार ने अपना अवॉर्ड आमिर खान को दे दिया

अक्षय कुमार ने ऐसा क्यों किया था, ये जानकर आप भी उनसे सहमत होंगे.

Advertisement
Img The Lallantop
अक्षय कुमार की उस फिल्म को अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट किया था.
pic
श्वेतांक
18 मार्च 2019 (Updated: 18 मार्च 2019, 09:30 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पहले कुड़ियों का था जमाना, अब सोशल मीडिया का है. घूमते-फिरते एक वीडियो मिल गया. अक्षय कुमार का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेते हुए. स्टार स्क्रीन बेस्ट एक्टर अवॉर्ड. इस वीडियो में वो इसे लेने से मना कर रहे हैं. क्यों कब कैसे. ये सब आप नीचे जानेंगे. बात है साल 2009 की. 2008 में अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इस किंग' रिलीज़ हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार कटरीना कैफ ने लीड रोल्स किए थे और डायरेक्ट किया था अनील बज़्मी ने. फिल्म रिलीज़ हुई और हिट रही. इसमें अक्षय कुमार के काम की तारीफ हुई थी. इसमें उनके परफॉर्मेंस के लिए उन्हें स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स का बेस्ट एक्टर (पॉपुलर चॉइस) अवॉर्ड मिला. लेकिन स्टेज पर जाते ही अक्षय ने वो अवॉर्ड लेने से मना कर दिया. अवॉर्ड लेने से मना करने के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि वो 18 साल से इस अवॉर्ड का इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि चांदनी चौक से आए एक लड़के को ये सब मिल सकता है. उन्होंने अवॉर्ड हाथ में पकड़े कहा-
मैंने अपने एक हाथ में अपना सपना और दूसरे में अपने पापा का प्यार पकड़ा हुआ है. लेकिन मैं आप सब से कुछ कहना चाहता हूं. कुछ दिन पहले मैंने एक फिल्म देखी 'गजनी'. और यकीन मानिए मैं ये फिल्म देखकर हैरान हो गया था. कुछ दिन बाद जब मैं लंदन से लौट रहा था, तो मैंने अपनी फिल्म 'सिंह इज़ किंग' देखी. फिर मैंने दोनों फिल्मों में एक्टर्स के काम की तुलना की. और तब मुझे पता चला कि इस साल के बेस्ट एक्टर वो नहीं हैं बल्कि आमिर खान हैं. आमिर ने इस फिल्म वो काम किया है, जिसे ऐतिहासिक कहा जा सकता है. मैं उस आदमी से उसका ये अधिकार और सम्मान नहीं छीन सकता. मुझे पता है कि हो सकता है ये मौका मेरी ज़िंदगी में दोबारा न आए. लेकिन मैं उस अवॉर्ड को लेकर नहीं जा सकता, जो मेरा नहीं है और जो मुझसे ज़्यादा कोई और डिजर्व करता है. मेरे लिए वोट करने वालों से मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं. मेरा मकसद आपका दिल दुखाना नहीं था. भगवान और जनता ने चाहा तो मैं ये अवॉर्ड फिर जीत सकता हूं. लेकिन आमिर, दोस्त ये तुम्हारे लिए है.
हालांकि सबको पता है कि आमिर अवॉर्ड फंक्शन में नहीं जाते. जब ये सब हुआ, तब वो वहां मौजूद नहीं थे. जहां तक बात रही फिल्म 'गजनी' की, तो एक ट्रैजिक लव स्टोरी थी. इस फिल्म के लिए आमिर ने बहुत तरह के शारीरिक बदलाव किए थे. उनका किरदार एक ऐसे आदमी का था, जो पहले बहुत बड़ा बिज़नेसमैन था लेकिन दिमागी चोट के चलते वो हर 15 मिनट में बातें भूल जाता है. इसलिए वो अपनी चीज़ें याद करने के लिए बॉडी पर कई टैटू बनवा लेता है. उसका ज़िंदगी में एक्कै मकसद है बदला. इस फिल्म में आमिर के साथ असिन ने काम किया था और इस फिल्म को डायरेक्ट किया था ए.आर मुरुगाडोस ने. 'गजनी' भारतीय सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर 100 करोड़ क्लब खोला था. अक्षय कुमार का वो वीडियो आप यहां देख सकते हैं:
वीडियो देखें: दिव्या भारती, आमिर खान और सलमान खान का वो किस्सा जो आप नहीं जानते होंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement