खुद को व्हाट्सएप के धोखे से बचाने का आपके पास है आखिरी मौका
व्हाट्सएप पर आज-कल एक नया झमेला शुरू हुआ है.
Advertisement

Jitsi
जो भी सज्जन व्हाट्सएप पर बस मैसेजियाते ही नहीं रहते, उसकी थोड़ी खोज-खबर भी रखते हैं, वो जरूर जानते होंगे कि व्हाट्सएप पर आज-कल एक नया झमेला शुरू हुआ है. व्हाट्सएप सबसे पूछ रहा है कि आप अपनी इंफॉर्मेशन फेसबुक और उससे जुड़ी दूसरी कंपनियों के साथ शेयर करना चाहते हैं या नहीं.
ये जो टांका भिड़ा हुआ है फेसबुक और व्हाट्सएप के बीच, ये इसलिए है क्योंकि 2014 में फेसबुक ने व्हाट्सएप को 19 बिलियन डॉलर यानी करीब 12 खरब 75 अरब रुपये खर्च करके खरीदा था. उस वक्त व्हाट्सएप के को-फाउंडर जन कॉम ने कहा था व्हाट्सएप अपने मिशन में सच्चा बना रहेगा, लोगों की प्राइवेसी की इज्जत करेगा और उनके डेटा को सेव करके नहीं रखेगा.
लिखकर जन कॉम ने कहा था,
'हम आपका बर्थडे नहीं जानते. हम आपके घर का पता नहीं जानते. हम नहीं जानते कि आप कहां काम करते हैं. हम ये भी नहीं जानते कि आप क्या पसंद करते हैं. हम इसकी जांच नहीं करते कि आप इंटरनेट पर क्या सर्च करते हैं. न ही हम आपकी GPS पर लोकेशन को ट्रैक करते हैं. ऐसा कोई भी डेटा व्हाट्सएप ने कभी स्टोर नहीं किया है. और हमारा अपनी इस स्ट्रेटजी को चेंज करने का कोई प्लान नहीं है. लोगों को इस बात का डर है कि हम फेसबुक से जुड़ रहे हैं तो कहीं ऐसा तो नहीं कि सारा डेटा सेव होने जा रहा है. भले ही हम नये साथी फेसबुक से जुड़ रहे हैं. पर हम यूजर की प्राइवेसी को लेकर विजन के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे क्योंकि इसी के चलते हम यहां तक पहुंचे हैं.'पर अब जो व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आई है, उसके हिसाब से व्हाट्सएप फेसबुक के साथ इंफॉर्मेशन शेयर करने वाला है. नई पॉलिसी के हिसाब से ये जान लो कि व्हाट्सएप जो भी कहे, पर फेसबुक और उसकी साथी कंपनियों के साथ डेटा शेयर होगा ही. हालांकि व्हाट्सएप का अभी कहना है कि वो कोई भी मैसेज या फोटो फेसबुक के साथ शेयर नहीं करेगा, बल्कि वो फेसबुक और उसके ग्रुप की कंपनियों के साथ कोऑर्डिनेट करेगा. इसका मतलब है कि बस ये उल्लू बनाने का एक तरीका है, आगे पढ़ो तो समझ जाओगे कि ये कैसे होगा.
व्हाट्सएप का कहना है, इससे सर्विस इंप्रूव होगी
व्हाट्सएप रीजन बता रहा है- ये फंक्शन फेसबुक पर आने वाले ऐड और इसके प्रॉडक्ट को इंप्रूव करने में काम आएगा. ये-ये रीजन हैं इस सर्विस के -1. इससे फेसबुक के सच्ची में कितने यूजर हैं, ये पता करने में मदद मिलेगी. क्योंकि अभी तो बहुत से लोग फर्जी एकाउंट भी बना लेते हैं.2. स्पैम और ऑनलाइन एब्यूज से भी इसके जरिए निजात मिलेगी.पर ये अभी तक क्लियर नहीं है कि कैसे फेसबुक ऐड इंप्रूव करने में इसमें मदद मिलेगी.
इसमें क्या-क्या इंफॉर्मेशन फेसबुक के साथ शेयर होने वाली है?
ये बातें याद रखो-1. इसमें आपका मोबाइल नंबर व्हाट्सएप फेसबुक के साथ शेयर करेगा. ये वही वाला मोबाइल नंबर होगा, जिससे आपका व्हाट्सएप रजिस्टर्ड है. और ये भी फेसबुक को बताया जाएगा कि लास्ट टाइम आपने व्हाट्सएप कब यूज किया है.2. कौन सा डिवाइस आप यूज करते हैं. ऑनलाइन कब-कब रहते हैं. कब आपने लॉग इन किया है.हालांकि व्हाट्सएप ने अपने FAQ में बड़ी ही चतुराई से कहा है कि ये कोई भी इंफॉर्मेशन फेसबुक या उससे जुड़ी एप के साथ शेयर नहीं करेंगे और ये किसी भी यूजर को न ही फेसबुक पर अपना एकाउंट खोलने के लिए फोर्स करेंगे.
क्या हम व्हाट्सएप को अपनी इंफॉर्मेशन शेयर करने से रोक सकते हैं?

