श्रद्धा वाकर हत्याकांड में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है. वीडियो 18 अक्टूबरका है. फुटेज में आफताब के हाथ में एक बैग नजर आ रहा है. पुलिस को शक है कि आरोपीके बैग में लाश के टुकड़े हैं, जिसे वह छुपाने ले जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स सेयह भी पता चला है कि श्रद्धा को 2020 में अंदरूनी चोटों के इलाज के लिए अस्पताल मेंभर्ती कराया गया था. देखिए वीडियो.