कर्नाटक के बेंगलुरु अथॉरिटीज ने 20 दिसंबर को सुबह-सुबह एक डिमोलिशन ड्राइव चलाई.जिसमें वसीम लेआउट और फकीर कॉलोनी में करीब 200 घर गिरा दिए गए. इससे लगभग 400परिवार बेघर हो गए. जिनमें से कई मुस्लिम समुदाय के थे. कर्नाटक सरकार ने घरों कोक्यों गिराया? इस पर परिवारों ने क्या बताया? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.