The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • West Bengal Teen girl found dead in pond allegedly gang raped

"लड़की की लाश को घसीटकर दौड़ती पुलिस", पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में हो क्या रहा है?

नाबालिग लड़की की रेप के बाद हत्या का आरोप. पुलिस ने नकारा.

Advertisement
West Bengal dalit Teen girl allegedly gang raped and murdered
पश्चिम बंगाल पुलिस पर पीड़िता के शव को घसीटने का आरोप (वीडियो स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
pic
सुरभि गुप्ता
22 अप्रैल 2023 (Updated: 25 अप्रैल 2023, 08:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल में एक नाबालिग लड़की की मौत के मामले में BJP ने पुलिस और राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं. पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में लड़की का शव एक तालाब में मिला था. लड़की एक रात पहले से लापता थी. पीड़ित परिवार का कहना है कि लड़की का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं कई लोग इसे गैंगरेप का मामला बता रहे हैं, जबकि पुलिस ने इससे इनकार किया है.

इंडिया टुडे के सूर्याग्नि रॉय की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाबालिग लड़की के पोस्टमॉर्टम में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों के मुताबिक पोस्टमॉर्टम में यौन उत्पीड़न, रेप या गैंगरेप के कोई निशान नहीं मिले हैं. वहीं BJP ने पुलिस की कार्रवाई पर कई तरह के सवाल उठाए हैं. BJP के कई नेताओं ने एक वीडियो शेयर करते हुए पुलिस पर मृतका के शव का अपमान करने का भी आरोप लगाया है. 

पूरा मामला

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की 20 अप्रैल की शाम ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी. लेकिन वो घर वापस नहीं आई. परिवार और स्थानीय लोगों ने पूरी रात लड़की की तलाश की. 21 अप्रैल की सुबह लड़की का शव एक तालाब में तैरता मिला. इसके बाद अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए लोग धरना देने लगे. खबर है कि इस घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया.

उत्तर दिनाजपुर के SP सना अख्तर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों से शव लेकर जल्द से जल्द पोस्टमॉर्टम कराना था, इसलिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. उन्होंने बताया कि डेडबॉडी लेने के दौरान पुलिस को असुविधा का सामना करना पड़ा था.

इंडिया टुडे के अनुपम मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक SP ने मामले की जानकारी देते हुए बताया,

कालियागंज पुलिस को एक लड़की के लापता होने की सूचना मिली थी, जबकि घरवालों ने कोई मिसिंग कंप्लेन दर्ज नहीं करवाई थी. पुलिस ने रेलवे और बस स्टैंड पर छानबीन शुरू की. बाद में हमें सूचना मिली कि एक लड़की की डेडबॉडी कालियागंज में पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के घरवालों के मौखिक आरोप के आधार पर एक लड़के को हिरासत में लिया गया. लड़के के पिता के खिलाफ भी आरोप था, उसे भी गिरफ्तार किया गया है. 

BJP क्या आरोप लगा रही?

BJP के नेशनल IT डिपार्टमेंट के इनचार्ज अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया,

इस वीडियो में पश्चिम बंगाल पुलिस जिस शव को असंवेदनशीलता से खींच रही है, वह उत्तर दिनाजपुर के कलियागंज में रेप और हत्या की एक नाबालिग पीड़िता का शव है. इस तरह की जल्दबाजी अक्सर तब देखी जाती है, जब मकसद सबूतों को खत्म करना या कमजोर करना और अपराध पर पर्दा डालना होता है...

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने BJP विधायकों को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया. उन्होंने ट्वीट किया, 

"@BJP4Bengal के विधायकों को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया और उन्हें एक पुलिस स्टेशन ले जाया गया और वहां जबरदस्ती बैठाया गया, वरना @WBPolice जानकारी कैसे दबाती और सबूतों को कैसे कमजोर करती. वे पीड़िता के शव को इतने अपमानजनक तरीके से घसीट रहे हैं."

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने भी मामले का संज्ञान लिया है. NCPCR के चेयरपर्सन प्रियांक कानूनगो ने ट्वीट किया,

"पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में जिस बच्ची का गैंगरेप और हत्या किया गया, उसके शव को इस तरह अपमानित करने का आरोप पुलिस पर है.
बच्ची को न्याय, दोषियों को सजा मिले, इस हेतु जांच के लिए आज वहां जा रहा हूं.
राज्य सरकार को कल सूचना दी थी, कोई जवाब नहीं मिला है."

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाबालिग लड़की की मौत जहर से होने की आशंका है. उत्तर दिनाजपुर के SP के मुताबिक शुरुआती तौर पर लड़की के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं, जिस जगह डेडबॉडी मिली, वहां से जहर जैसी बोतल मिली है. 

वीडियो: पश्चिम बंगाल रामनवमी दंगे: हुगली में मस्जिद के बाहर क्या हुआ था?

Advertisement