The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • West Bengal CM Mamata Banerjee...

ममता बनर्जी अस्पताल पहुंचीं, हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग में चोट लग गई!

BJP ने तंज कसा- 'हर बार चुनाव से ठीक पहले उन्हें चोट क्यों लग जाती है?'

Advertisement
Mamata Banerjee chopper makes emergency landing
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को जांच के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. (फाइल फोटो: PTI और वीडियो स्क्रीनशॉट: ANI)
pic
सुरभि गुप्ता
27 जून 2023 (Updated: 27 जून 2023, 06:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की 27 जून को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. ममता जलपाईगुड़ी से बागडोगरा जा रही थीं. इस बीच खराब मौसम के चलते उनके हेलिकॉप्टर की दोपहर करीब 2 बजे उत्तरी बंगाल के एक आर्मी बेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. आजतक के इंद्रजीत कुंडू की रिपोर्ट के मुताबिक इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान ममता बनर्जी को हल्की चोटें आने की खबर है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि लैंडिंग के दौरान झटका लगने से CM ममता बनर्जी के पीठ और घुटने में चोट आई है.

सुरक्षित हैं CM ममता बनर्जी 

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट में TMC नेता राजिब बनर्जी ने बताया कि ममता सुरक्षित हैं. राजिब बनर्जी ने कहा,

"लो विजिबिलिटी के चलते CM ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की सेवोक एयरबोस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. वो जलपाईगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं."

रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस बारे में जानकारी दी,

"भारी बारिश और बादल के चलते CM ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर को सेवोक रोड (आर्मी हेलिकॉप्टर बेस) डायवर्ट किया गया था. ये एक एहतिहातन लैंडिंग थी."

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल CV आनंद बोस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी CM ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया गया,

"माननीय राज्यपाल डॉ. सी.वी.आनंद बोस को यह जानकर राहत मिली है कि माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अपने हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग के बाद सुरक्षित हैं. डॉ. बोस ने उनकी सुरक्षा और कुशलता के बारे में जानकारी ली."

आजतक के अरिंदम भट्टाचार्य की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी बंगाल के एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद CM ममता बनर्जी को सड़क के रास्ते बागडोगरा एयरपोर्ट लाया गया. बागडोगरा एयरपोर्ट से CM को विशेष विमान से कोलकाता ले जाया गया. कोलकाता एयरपोर्ट से ममता बनर्जी को मेडिकल जांच के लिए SSKM हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल के अंदर जाते ममता बनर्जी का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो थोड़ा लंगड़ा कर चलते नज़र आ रही हैं.

ममता बनर्जी की चोट पर BJP का तंज

आजतक के अनुपम मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक BJP ने ममता की चोट पर तंज कसते हुए कहा कि इस पर संदेह होता है कि हर बार किसी खास क्षेत्र में चुनाव से ठीक पहले उन्हें चोट क्यों लगती है.

ममता की चोट के बारे में पूछे जाने पर बंगाल में BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा,

"हम ममता बनर्जी के जल्द ठीक होने की उम्मीद करते हैं. वह मुख्यमंत्री बनी रहें ताकि हम उन्हें हरा सकें लेकिन चुनाव से पहले उन्हें चोट क्यों लग जाती है."

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इस सिलसिले में CM ममता बनर्जी एक चुनावी जनसभा के लिए जलपाईगुड़ी पहुंची थीं. 

वीडियो: ममता बनर्जी ने विपक्ष की मीटिंग के बाद ED, CBI, PM मोदी पर क्या-क्या सुनाया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement