पश्चिम बंगाल: पार्टी दफ्तर जलने के बाद हावड़ा जा रहे BJP अध्यक्ष गिरफ्तार, बेलडांगा में इंटरनेट बंद
गिरफ्तारी से पहले सुकांता को पुलिस ने उनके घर पर ही रोका. पुलिस ने कहा कि मजूमदार के हिंसा प्रभावित हावड़ा में जाने से वहां कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. हालांकि, पुलिस के रोकने के बावजूद मजूमदार ने वहां जाने की कोशिश की.

पश्चिम बंगाल में 10 जून को हुई हिंसा के बाद आज यानी 11 जून को पुलिस ने बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार को गिरफ्तार कर लिया. सुकांता हिंसा प्रभावित हावड़ा जाने की कोशिश कर रहे थे. आरोप हैं कि सुकांता, धारा 144 का उल्लंघन कर रहे थे. हावड़ा में हुई हिंसा के दौरान बीजेपी के दफ्तर में आग लगा दी गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तारी से पहले सुकांता को पुलिस ने उनके घर पर ही रोका. पुलिस ने कहा कि मजूमदार के हिंसा प्रभावित हावड़ा में जाने से वहां कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. हालांकि, पुलिस के रोकने के बावजूद मजूमदार ने वहां जाने की कोशिश की. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प की भी खबर आई. सुकांता मजूमदार ने तीन बार हावड़ा जाने का प्रयास किया. पुलिस ने तीसरी बार में उन्हें सेतु टोल प्लाजा पर अरेस्ट किया.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से सुकांता मजूमदार को गिरफ्तार किया गया है, उससे ये साफ है कि सच को छिपाया जा रहा है. सुवेंदु ने ये भी ऐलान किया कि कल वो हावड़ा जाएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का दफ्तर मंदिर की तरह है. उसे दोबारा बनाया जाएगा.
इससे पहले 10 जून के हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने हावड़ा में बीजेपी दफ्तर में आग लगा दी थी. हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए राज्य प्रशासन ने हावड़ा के उलुबेरिया-सब डिवीजन में 15 जून तक धारा-144 लगा दी है. हिंसा के संबंध में अबतक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि नूपुर शर्मा के खिलाफ 10 जून को देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए. पश्चिम बंगाल में भी कई जगहों से हिंसा की घटनाएं सामने आईं. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित हावड़ा रहा. हावड़ा में आज यानी 11 जून को भी हिंसा हुई. हिंसा के बाद हावड़ा में इंटरनेट बंद कर दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में भी 14 जून सुबह 6 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है. यहां से भी छिटपुट हिंसा की खबरें आई थीं.
वीडियो: बीरभूम हिंसा मामले में TMC लीडर को पुलिस ने किया गिरफ्तार