The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • West Bengal BJP President Suka...

पश्चिम बंगाल: पार्टी दफ्तर जलने के बाद हावड़ा जा रहे BJP अध्यक्ष गिरफ्तार, बेलडांगा में इंटरनेट बंद

गिरफ्तारी से पहले सुकांता को पुलिस ने उनके घर पर ही रोका. पुलिस ने कहा कि मजूमदार के हिंसा प्रभावित हावड़ा में जाने से वहां कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. हालांकि, पुलिस के रोकने के बावजूद मजूमदार ने वहां जाने की कोशिश की.

Advertisement
West-Bengal-Violence
पश्चिम बंगाल में हिंसा के दौरान की फाइल फोटो और सुकांता मजूमदार. (फोटो- इंडिया टुडे और ट्विटर)
pic
सौरभ
11 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल में 10 जून को हुई हिंसा के बाद आज यानी 11 जून को पुलिस ने बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार को गिरफ्तार कर लिया. सुकांता हिंसा प्रभावित हावड़ा जाने की कोशिश कर रहे थे. आरोप हैं कि सुकांता, धारा 144 का उल्लंघन कर रहे थे. हावड़ा में हुई हिंसा के दौरान बीजेपी के दफ्तर में आग लगा दी गई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तारी से पहले सुकांता को पुलिस ने उनके घर पर ही रोका. पुलिस ने कहा कि मजूमदार के हिंसा प्रभावित हावड़ा में जाने से वहां कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. हालांकि, पुलिस के रोकने के बावजूद मजूमदार ने वहां जाने की कोशिश की. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प की भी खबर आई. सुकांता मजूमदार ने तीन बार हावड़ा जाने का प्रयास किया. पुलिस ने तीसरी बार में उन्हें सेतु टोल प्लाजा पर अरेस्ट किया.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से सुकांता मजूमदार को गिरफ्तार किया गया है, उससे ये साफ है कि सच को छिपाया जा रहा है. सुवेंदु ने ये भी ऐलान किया कि कल वो हावड़ा जाएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का दफ्तर मंदिर की तरह है. उसे दोबारा बनाया जाएगा.

इससे पहले 10 जून के हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने हावड़ा में बीजेपी दफ्तर में आग लगा दी थी. हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए राज्य प्रशासन ने हावड़ा के उलुबेरिया-सब डिवीजन में 15 जून तक धारा-144 लगा दी है. हिंसा के संबंध में अबतक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि नूपुर शर्मा के खिलाफ 10 जून को देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए. पश्चिम बंगाल में भी कई जगहों से हिंसा की घटनाएं सामने आईं. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित हावड़ा रहा. हावड़ा में आज यानी 11 जून को भी हिंसा हुई. हिंसा के बाद हावड़ा में इंटरनेट बंद कर दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में भी 14 जून सुबह 6 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है. यहां से भी छिटपुट हिंसा की खबरें आई थीं.

वीडियो: बीरभूम हिंसा मामले में TMC लीडर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement