The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Watch operation gaurakh dhanda which exposes the so called gau rakshaks, PM Modi backstabbed us says Punjab gau rakshak satish named in FIR

'गौरक्षकों के खिलाफ बोल के मोदी ने पीठ में छुरा घोंपा है'

गौरक्षकों की असलियत भी यहां जानिए.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
9 अगस्त 2016 (Updated: 9 अगस्त 2016, 03:11 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
प्यारी गाय. गोरक्षकों की प्यारी गाय माता. अच्छे-खासे बख्त से ट्रेंड में हैं. वजह है गायों के लिए सो कॉल्ड फिक्रमंद गोरक्षकों की मचाई मार-काट. आए दिन गाय की खातिर लोगों को मारे जाने की खबरें आती हैं. एक बात और. ये जो कुछ 'गोरक्षक' हैं, इनकी औकात दिखाता हुआ एक वीडियो है. इसमें 'गोरक्षकों' के लिए गाय कैसे एक धंधा बन गई है, ये साफ नजर आवे है. गोरक्षकों की ऐसे ही दो खबरें यहां पेवर क्वालिटी में उपलब्ध हैं. पहले पहली की बात. बीते एक साल से चल रही गोरक्षकों की हैवानियत पर तत्काल प्रभाव से शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी एक्टिव हुए. बोले, '70-80 फीसदी गोरक्षक गाय के नाम पर गुंडई कर रहे हैं.' कुछ गोरक्षकों की भावना जहां कहीं भी बैठी थी. उसने ये बात सुन ली और वो आहत हो गई. पंजाब के गोरक्षक दल के मुखिया सतीश कुमार ने कहा, 'जो प्रधानमंत्री ने स्टेटमेंट दी गोरक्षकों के खिलाफ. हमें धोखा दिया है. हमारी पीठ पर छुरा मारा है.' ये बात सतीश ने गोशाला में कही. संभव है कि पास खड़ी गाय ने ये सुनते ही गोबर गिरा दिया हो. क्योंकि गोबर गिराने का ऑफिसियली हक तो गाय के पास ही है. ऐसे में सतीश... बहरहाल सतीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. सतीश कुमार फेसबुक पर खूब एक्टिव था. पुलिस उसके वीडियो जांच रही है. ताकि पता लगे कहां-कहां गाय के नाम पर उसने बवाल काटा है. सतीश ने कहा,
'प्रधानमंत्री ने जो बयान दिया है, वो उत्तर प्रदेश (2017 विधानसभा चुनाव) को ध्यान में रख के दिया है. लेकिन ये हमें मंजूर नहीं. हम तो अपना काम करते रहेंगे. हमने तो मोदी को वोट ही इसलिए दिया था, क्योंकि उनने वादा किया था कि वो गायों की रक्षा करेंगे.'
ऑपरेशन गो-रख-धंधा पंजाब का होशियारपुर. बजरंग दल का संयोजक शेरे पंजाब सिंह. ये बंदा खुद को गोरक्षक बतावे है. इंडिया टुडे ग्रुप ने इस पर एक स्टिंग ऑपरेशन गो-रख 'धंधा' किया है. वीडियो में ये शेरे पंजाब कहता है, 'देखिए जी. हमारे ट्रक में गाय जाए या कुछ जाए. हमें मतलब नहीं. ऊपर से सब वाइट कॉलर हैं. पैसा किस को अच्छा नहीं लगता है.' ये बंदा पैसे लेकर गायों को इधर-उधर ले जाने के लिए कहता है. इस स्टिंग के बारे में हम आपको और ज्यादा TEXT में बताएं. इससे अच्छा है कि आप इन कथित गोरक्षकों की सूरत-सीरत का साथ में दर्शन कर लीजिए. वीडियो नीचे लगा है. सब बता रहे हैं कि कैसे गोरक्षा हो रही है, कैसे whats App ग्रुप बने हुए हैं. इस वीडियो में पुराने दुष्ट कथित गोरक्षकों की हरकतें भी देखिएगा, कैसे मार-पीट मचाए रहते थे. https://www.youtube.com/watch?v=_Rf_CP90LRs&feature=youtu.be
गाय पर ये भी पढ़ें…

1.  PM साहब कौन सा सुरमा लगाया कि गौ-गुंडे नजर आ गए!

2. गाय के बारे में 11 बातें जो गोरक्षक भी नहीं जानते

3. हिंदुओं! तुम कौन सी गाय से प्यार करते हो?

4. गाय का आखिरी पूर्वज 400 साल पहले मर गया था

Advertisement