दुनियादारी में आज-पुतिन की संयुक्त अरब अमीरात(UAE) और सऊदी अरब (Saudi Arab) की दुर्लभ यात्रा काफोकस क्या है?-रूस की आंतरिक राजनीति पर इस यात्रा का क्या महत्व है?-और, इसका इज़राइल-हमास युद्ध पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है?साथ ही जानेंगे-इटली आखिरकार चीन के प्रमुख वन बेल्ट वन रोड प्रोजेक्ट से बाहर हो गया है.-अमेरिकी सीनेट ने यूक्रेन और इजराइल को सहायता देने वाले एक विधेयक को रोक दियाहै. इज़राइल-हमास युद्ध और रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए इसका क्या मतलब है?-ब्राजील ने वेनेजुएला से लगी सीमा पर सेना तैनात कर दी है.