The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Vivek Agnihotri says that Bollywood destroying Indian culture actor Nikhil Dwivedi reminds him his own film Hate Story

निखिल द्विवेदी ने विवेक अग्निहोत्री को क्यों कहा, चुप हो जाइए, वरना हम ट्रोल हो जाएंगे

इन्होंने 'हेट स्टोरी' फिल्म की याद दिला दी.

Advertisement
Img The Lallantop
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और एक्टर निखिल द्विवेदी.
pic
मेघना
13 अक्तूबर 2020 (Updated: 13 अक्तूबर 2020, 11:26 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बॉलीवुड के बड़े प्रॉडक्शन हाउसेज़ ने बीते दिनों कुछ मीडिया संस्थानों पर दुष्प्रचार फैलाने और बदनाम करने का आरोप लगाते हुए बड़ा कदम उठाया. इन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में दो टीवी चैनलों और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ याचिका दाखिल कर दी. इसके बाद फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड पर ही निशाना साध दिया. विवेक ने आरोप लगाया कि बॉलीवुड भारत की संस्कृति और उसकी छवि को खराब कर रहा है. विवेक के इसी बयान पर एक्टर और प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने भी जवाब दिया. क्या है पूरा मामला दरअसल, ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री का एक ट्वीट तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बॉलीवुड की बुराई की है. विवेक ने एक ट्वीट किया-
क्या जनता भारत के संगीत, गीत, भाषा, कला, रचनात्मकता, सामाजिक ताने-बाने और संस्कृति को नष्ट करने के लिए बॉलीवुड पर मुकदमा कर सकती है?
इस पर एक्टर और प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने रिप्लाई किया- 
सर, हमने और आपने साथ मिलकर 'हेट स्टोरी' बनाई थी. बहुत ट्रोलिंग होगी हमारी, शांत हो जाओ.
निखिल के इस कमेंट पर विवेक अग्निहोत्री ने फिर रिप्लाई किया. उन्होंने ट्वीट किया-
'हेट स्टोरी' बॉलीवुड के उसी आधार पर बनाई गई थी, जिसका मानना है कि दर्शक गूंगे होते हैं, जिन्हें किसी भी तरह बेवकूफ बनाया जा सकता है. मेरे पास कई निर्माता आए, मगर मैंने उन फिल्मों को नहीं छोड़ा, खुद को फिर से जीवंत किया.
विवेक ने फिर ट्वीट किया-
लेकिन यहां दो फर्क हैं निखिल. पहली, जब भी मुझे बोलना चाहिए, तब मैं ट्रोलिंग के डर से शांत नहीं बैठूंगा. दूसरी चीज़, जहां मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ, मैंने बॉलीवुड की उस कंपनी को छोड़ दिया.
क्या है 'हेट स्टोरी' फिल्म में  ये फिल्म साल 2012 में आई थी. अब तक इसकी 4  फ्रैंचाइज़ी भी बन चुकी है. 'हेट स्टोरी' एक बोल्ड और थ्रिलर फिल्म थी, जिसका डायरेक्शन विवेक अग्निहोत्री ने ही किया था. इसमें निखिल द्विवेदी, गुलशन देवैया, पाओली डैम जैसे कलाकार थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी सफलता नहीं मिली, हालांकि निर्माताओं ने जल्द ही इसकी फ्रैंचाइज़ी फिल्म भी बना डाली. तब से अब तक 'हेट स्टोरी 2' (2014), 'हेट स्टोरी 3' (2015) और फिर 'हेट स्टोरी 4' (2018) जैसी मूवी बन चुकी है. इनमें सबसे सफल रही 'हेट स्टोरी 3'. इसमें करण सिंह ग्रोवर, शरमन जोशी, ज़रीन खान और डेज़ी शाह ने अभिनय किया था. निखिल और विवेक के इस ट्वीट पर लगातार यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों बॉलीवुड के कई प्रोडक्शन हाउस और संस्थान दो मीडिया संस्थानों के खिलाफ एकसाथ अदालत पहुंचे हैं. इनमें बॉलीवुड के बड़े नाम सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, अजय देवगन, अनिल कपूर और कई प्रोडक्शन हाउस शामिल हैं.

Advertisement