The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Virat-Anushka is being seen ro...

बीजेपी विधायक पन्नालाल को खुश करने विराट-अनुष्का मध्य प्रदेश पहुंचे हैं!

शायद अब दोनों कभी विदेश नहीं जाएंगे.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रवीण
21 दिसंबर 2017 (Updated: 21 दिसंबर 2017, 12:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मध्य प्रदेश में एक बीजेपी विधायक कुछ दिनों से आहत हैं. आहत इसलिए कि विराट कोहली और अनुष्का ने इटली में जाकर शादी की. नेता जी ने कहा था कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी कर देश का नुकसान किया है. ये विधायक हैं पन्नालाल शाक्य जिन्होंने यहां तक कहा था कि "विराट कोहली ने कमाया यहां और लुटाया विदेश में जाकर. क्या अपना देश शादी करने लायक नहीं है? यहां श्रीराम की शादी हुई, श्रीकृष्ण की शादी हुई."
भोपाल पहुंच कर पन्नालाल को फोन करने से पहले विराट-अनुष्का.
भोपाल पहुंच कर  विधायक पन्नालाल को फोन करने से पहले विराट-अनुष्का.      (फोटो-फेसबुक)

मगर अब मध्यप्रदेश के सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने आहत विधायक को थोड़ी खुशी देने का इंतजाम कर लिया है. यहां के लोग विराट-अनुष्का को मध्यप्रदेश की अलग-अलग जगहों पर हनीमून मनाते दिखा रहे हैं. ये शादीशुदा जोड़ा कभी भोपाल की मशहूर बड़ी झील के सामने सेल्फी लेता दिख रहा है, तो कभी पास की न्यू मार्केट में इंडियन कॉफी हाउस के सामने फोटो क्लिक करता दिख रहा है. किसी ने इन्हें विदिशा रेलवे स्टेशन के सामने सेल्फी लेते देखा है.
फेसबुक और ट्विटर पर लोग धड़ाधड़ इस तरह के फोटो डाल रहे हैं. इसी की रिएक्शन में अलग-अलग लोकेशन की तस्वीरें अपलोड  हो रही हैं. इनमें ज्यादातर लोकशन मध्यप्रदेश और खासकर भोपाल की हैं जहां के ये विधायक हैं.
Viru

यकीनन विधायक पन्नालाल शाक्य अब तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से खफा नहीं होंगे. साथ ही अब वो अपनी सरकार में विराट-अनुष्का को मध्यप्रदेश का ब्रैंड अंबेसडर बनाने की भी सिफारिश कर ही देंगे.
Viru5
वैसे कहने वाले अब ये भी कह सकते हैं कि विराट और अनुष्का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इलाके में भी गए थे. यानी विदिशा.       (फोटो- फेसबुक)



Also Read:
जानते हैं इस झोले में क्या है?

कोहली की देशभक्ति पर सवाल उठाने वाला BJP विधायक टेंट की दुकान चलाता है क्या?

विराट अनुष्का के हनीमून की फोटो आ गई है

मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का डेढ़ लाख वाला कार्ड देखा हो तो सच्चाई जान लो

विराट-अनुष्का की शादी का एल्बमः 24 फोटो

वीडियो भी देखें-

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement