The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • viral video of instagram seema...

ये कैसा टैलेंट है भाई! ट्रेन से कूदकर लोगों के बीच रील बनाने लगी, बाद में पुलिस से माफ़ी मांगी

सीमा कनौजिया ने फॉलोअर्स पाने की चाहत में आम जनता को काफ़ी परेशान किया और करती ही जा रही हैं. इनपर पुलिस ने एक्शन भी लिया लेकिन इनकी माफ़ी देखकर लग रहा है कि वो माफ़ी भी फेमस होने के लिए मांग रही हैं.

Advertisement
Seema Kanojiya viral videos
सीमा ने एक रील रेलवे स्टेशन पर शूट किया और वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशान किया. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
17 दिसंबर 2023 (Published: 03:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर लोग फेमस होने के लिए क्या करते हैं? आपका जवाब होगा - क्या नहीं करते हैं. खुले में नहाते हैं, मंदिर में डांस करते हैं, मेंट्रो में लड़ाई करते हैं, गाड़ी पर चढ़कर कुछ करने की कोशिश करते हैं. लिस्ट अपने हिसाब से बढ़ा लीजिये. लेकिन इन सबसे हटके एक इंस्टाग्राम ‘इन्फ्लुएंसर’ हैं, नाम है Seema Kanojiya. उन्होंने फॉलोअर्स पाने की चाहत में आम जनता को खूब परेशान किया. इनके खिलाफ पुलिस ने एक्शन भी लिया. फिर सीमा ने एक वीडियो में माफ़ी मांगी.

सीमा कनौजिया के इंस्टाग्राम पर 5 लाख़ से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. ये अजीबोगरीब रील बनाती हैं. अपने बॉयो पर इन्होंने लिखा है कि ये ब्लॉगिंग करती हैं. लेकिन अकांउट देखकर समझ नहीं आया किस प्रकार का ब्लॉग बनाती हैं. बहरहाल हम इनकी एक वायरल रील पर आते हैं. जिसे 94 लाख़ से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं. उस वायरल रील में लोगों को परेशान किया जा रहा है. गाना बज रहा है - 'मेरा दिल तेरा दिवाना.' सीमा ट्रेन से कूदती हैं और पास से गुजरने वाले लोगों पर जाकर गिर पड़ती हैं. और फिर ज़मीन पर गिरकर कुछ करने की कोशिश करती हैं.

इस वीडियो पर कई लोगों ने कॉमेंट करके पूछा कि ये कैसा ‘टैलेंट’ है. वीडियो अंधेरी रेलवे स्टेशन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT) पर शूट किया गया था. इसलिए बाद में पुलिस एक्शन में आई. 14 दिसंबर को सीमा ने अपने अकांउट पर एक और वीडियो शेयर किया. इसमें वो माफ़ी मांग रही हैं. वीडियो में सीमा दो पुलिस कर्मियों के बीच खड़ी हैं. माफ़ीनामा शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 

“रेलवे प्लेटफार्म और ट्रेन के अंदर वीडियो या रील न बनाएं. यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है और यह अपराध है. मैं माफ़ी मांगती हूं कि मैंने अंधेरी और CSMT में रेलवे प्लेटफॉर्म पर रील बनाई.''

इस वीडियो में उन्होंने कहा है,

“मैंने जो वीडियो छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CSMT) पर बनाया था. वह वायरल हो गया और 70-80 मिलियन बार देखा गया है. मुझे पब्लिक प्लेटफ़ॉर्म पर ऐसे वीडियो नहीं बनाने चाहिए थे. सभी यूट्यूबर्स और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को ऐसे वीडियो बनाने से बचना चाहिए. और यात्रियों को असुविधा देने के लिए मैं माफी मांगती हूं."

माफ़ी मांगने के बाद भी सीमा कई मेट्रो में रील बनाती हुई नज़र आई. इसलिए माफी वाले वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट किया, 

“सर प्लीज़, इसको पकड़ कर रखो. बाहर मत आने दो.”

पार्थ नाम के यूजर ने लिखा, 

“ऐसी स्थिति में भी यह काफ़ी नॉर्मल दिख रही हैं.”

तो भैया हम रील की दुनिया में जी रहे हैं. सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक एक बड़ी आबादी रील में घुसी हुई है. लेकिन दूसरों को परेशान करना कितना सही? सार्वजनिक स्थानों पर रील बनाने और दूसरे लोगों को परेशान करने पर आप क्या सोचते हैं, हमें कॉमेंट करके बताएं.

ये भी पढ़ें: वायरल वीडियो: बच्चा गेंद से खेल रहा था, तभी कुकर फट गया

वीडियो: शादी में नाचना था, जेल से निकलने के लिए बड़ा कांड कर दिया, वीडियो वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement