ये वीडियो ऑफिस में न देखना, लोग मज़ाक उड़ाएंगे
गूगल का वीडियो आया है. एकदम नया, एकदम इमोशनल, एकदम कनेक्टिंग. देखिएगा तो रो दीजियेगा.
Advertisement

फोटो - thelallantop
हम सभी में एक बात कॉमन है. हम सभी सपने देखते हैं. और सपनों का तो ऐसा है कि अटके रहते हैं. नोचते रहते हैं. काटते रहते हैं. आप दिन भर थक कर घर आइये. बिस्तर पर लेटिये. सोने से पहले ही आपका सबसे बड़ा सपना आपकी आंखों के आगे नाचने लगता है. जिन्हें लगता है कि सपनों के लिए सोने की ज़रुरत है, गलत लगता है. सपने जागते हुए भी देखे जाते हैं.
एक बाप है. उसने सपना देखा. तब जब वो बाप नहीं किसी का बेटा था बस. ऐक्टर बनने का सपना. हम में बड़े बनने की चाह होती है. ज़रूरी भी है. ऐक्टर से बड़ा क्या हो? ऐक्टर स्क्रीन पर होता है और ज़माने-दर-ज़माने उसे देखते हुए चले आते हैं. ऐक्टर से बड़ा क्या? वो जो एक बार परदे पर आया, सदा के लिए अमर हो गया. उस लड़के को भी ऐसे ही अमर होना था. लेकिन हाय ये मिडल क्लास की मजबूरी. उसके बाप ने मना कर दिया. ब्रेक मिलने से ऐन पहले ही उसके सपनों पर ब्रेक लगा दिया. उसे वापस घर खींच लाये. लड़के ने कसम खा ली. "जब तक हीरो नहीं बनूंगा, बम्बई नहीं जाऊंगा."
कहानी मालूम चलती है उस लड़के के लड़के को. हीरो बनने की चाह रखने वाला लड़का अब खुद एक बाप बन चुका है. लड़का अपने बाप को बम्बई ले जाना चाहता है मगर उसके बाप ने कसम खा रक्खी है. मिडल क्लास के आदमी की कसम इस दुनिया की सबसे पक्की कसम होती है. इस बात को लड़का भी समझता है. वो ठान लेता है अपने बाप को बम्बई ले जाने की.
बस, एक बाप के सपने को पूरा कर उसे बम्बई ले जाने की कहानी बतलाता है ये वीडियो.
गूगल के लिए बनाया गया ये वीडियो डायरेक्ट किया है अमित शर्मा ने. अमित शर्मा वही हैं जो तेवर के डायरेक्टर हैं. साथ ही ऐक्टिंग की है विकी कौशल. विकी कौशल वही हैं जो 'मसान वाले लड़के' के नाम से मशहूर हैं साथ ही रमन राघव में भी आने ही वाले हैं. वीडियो की एक बात जो बेहद अच्छी है वो है इसका म्यूज़िक. पीछे एक गाना चलता रहता है. मोहन कानन की आवाज़ में. वो मोहन कानन जो एमटीवी पर 'आहटें' गाने से फेमस हुए थे और उड़ान के गाने गाकर हमारी प्लेलिस्ट में हमेशा के लिए बस गए थे. "चल बावरे! खुद को, ढूंढ ले...!" कहता है इस वीडियो का गाना. और ये वीडियो सच मुच आपको खुद को ढूंढने को कहता है. उकसाता है.
कुल मिलाके वीडियो का ऐसा है कि निहायती इमोशनल और क्यूट है. आप तौलिया साथ में रक्खें. रुला देता है. ऑफिस में तो कतई न देखें. देखे बिना नहीं रहा जा रहा हो तो वाशरूम में जाएं, डिब्बे से टिश्यू खींचें, एक कोना पकड़ें और वीडियो देखें. एक बार फिर से बता दूं, ऑफिस में न देखना. रोते हुए देख लिया किसी ने तो बहुत मज़ाक उड़ेगा.
https://www.youtube.com/watch?v=eYqEpuifLI8&feature=share