The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Viral video of Delhi deputy CM...

बेट्टा काम के वक़्त फिल्म मत देखना, मनीष सिसोदिया आ जाएगा

ऑफिस में पिच्चर देख रहे थे. पहुंच गए डिप्टी सीएम.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
श्री श्री मौलश्री
17 अगस्त 2016 (Updated: 17 अगस्त 2016, 12:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
जब स्कूल की किताब में कॉमिक्स रखकर पढ़ते थे. पीछे से पापा आ जाएं. दो पड़ाका पड़ता था कान के नीचे. एक आदमी के साथ वैसा ही कुछ हुआ. क्लिनिक में काम करता है. काम के समय बैठकर फिल्म देख रहा था कंप्यूटर पर. पीछे से आ गए मनीष सिसोदिया. दिल्ली के डिप्टी सीएम. जाकर कंधा थपकियाकर उसकी खबर ले लिए.
बुधवार की दोपहर थी. मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पटपड़गंज के कल्याणवास पॉलीक्लीनिक पहुंच गए. सरप्राइज निरीक्षण करने. बाहर लम्बी लाइन लगी थी. कमरे के अंदर डेटा एंट्री करने वाला एक आदमी बैठकर फिल्म देख रहा था.
Screenshot_20160817-150957 उस आदमी की डर के मारे हालत ख़राब हो रही थी. डिप्टी सीएम ने पहले उससे पूछताछ की. जब मनीष ने उससे पूछा कि यहां फिल्म देखने आते हो. वो आदमी घबरा गया. बोला सर, थोडा हेडेक हो रहा था. इसलिए. मनीष ने उसका घर-पता पूछा. फिर उसको सस्पेंड कर दिया. वो माफ़ी मांगने लगा. बोलने लगा, सर गलती हो गई. इस पूरे सरप्राइज निरीक्षण का वीडियो बना. और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement