बेट्टा काम के वक़्त फिल्म मत देखना, मनीष सिसोदिया आ जाएगा
ऑफिस में पिच्चर देख रहे थे. पहुंच गए डिप्टी सीएम.
Advertisement

फोटो - thelallantop
जब स्कूल की किताब में कॉमिक्स रखकर पढ़ते थे. पीछे से पापा आ जाएं. दो पड़ाका पड़ता था कान के नीचे. एक आदमी के साथ वैसा ही कुछ हुआ. क्लिनिक में काम करता है. काम के समय बैठकर फिल्म देख रहा था कंप्यूटर पर. पीछे से आ गए मनीष सिसोदिया. दिल्ली के डिप्टी सीएम. जाकर कंधा थपकियाकर उसकी खबर ले लिए.
बुधवार की दोपहर थी. मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पटपड़गंज के कल्याणवास पॉलीक्लीनिक पहुंच गए. सरप्राइज निरीक्षण करने. बाहर लम्बी लाइन लगी थी. कमरे के अंदर डेटा एंट्री करने वाला एक आदमी बैठकर फिल्म देख रहा था.
