The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • viral video of cleaning of AC coach large pile of garbage under the train seats

रेलवे को कूड़ेदान बनाने में लगे 'हम भारत के लोग', वीडियो देख कर शर्म आ जाएगी!

AC कोच के Viral Video में ट्रेन की सीटों के नीचे से इतना कूड़ा निकला कि हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
viral video irctc staff seen cleaning large trash under the train seats
AC कोच की सफाई का वीडियो वायरल. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
29 मई 2024 (Updated: 29 मई 2024, 10:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय रेलवे. देश में यातायात का सबसे बड़ा साधन, जो अपनी दिलचस्प सुविधाओं और जिम्मेदारी के साथ मजबूरियों के लिए भी जाना जाता है. चाहे बात साफ-सफाई की हो या भीड़ की. देश के लाखों लोग अपने आवागमन के लिए भारतीय रेलवे पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में कुछ अव्यवस्था होना लाजमी है. लेकिन इन अव्यवस्थाओं को फैलाने के लिए हम भारतवासी भी कम जिम्मेदार नहीं हैं. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? इसलिए क्योंकि एक वीडियो सामने आया है, जो बताता है कि रेलवे यात्रियों की सहूलियत के लिए जो सुविधाएं देता है, उनका कितना गलत इस्तेमाल किया जाता है.

X पर Madan_Chikna नाम के यूजर ने AC कोच की सफाई का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा,

“ये शर्म की बात है कि भारत को बेसिक सेंस पाने में कम से कम 35 साल और लगेंगे.”

इस वीडियो में रेलवे का एक सफाई कर्मी AC कोच की सफाई करता दिख रहा है. वो ट्रेन की सीटों के नीचे से कूड़ा निकाल रहा है. और वीडियो में कूड़े का ढेर दिख रहा है. यात्रियों ने पानी की बोतल से लेकर, चिप्स के पैकेट, न्यूज पेपर, पॉलिथीन सहित काफी कूड़ा फेंका हुआ है. 

ये भी पढ़ें- महिला को प्रेग्नेंसी में लगी बाल खाने की लत, डॉक्टरों ने पेट से निकाला ढाई किलो का गुच्छा!

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स आ रहे हैं. Sachya नाम के यूजर ने लिखा, 

“यही लोग बाहर घूमने जाते हैं और कहते हैं भाई वहां कितनी सफाई रहती है.”

पप्पू हलवाई नाम के यूजर ने गंदगी न फैलाने पर सहमति जताते हुए रेलवे से सवाल किया,

"हां, मैं सहमत हूं, लेकिन वे पूरे कोच के लिए 1 छोटा कूड़ादान देते हैं, जिसे पूरी यात्रा के दौरान साफ ​​नहीं किया जाता है. इसलिए यात्री इसे या तो पटरियों पर फेंक देंगे या इस वीडियो की तरह सीट के नीचे फेंक देंगे. रेलवे को इस बारे में सोचना चाहिए."

एक यूजर ने लिखा,

“कड़ी सजा ही चीजों को बदल सकती है. नारा देने से काम नहीं चलेगा.”

एक अन्य यूजर ने लिखा,

"मुझे उन लोगों पर हंसी आ रही, जो कह रहे थे कि कोच में सफाई के लिए स्टाफ नहीं आया. उन्होंने सारा कूड़ा कोच में ही फेंक दिया. ये शिक्षित लोग हैं. पढ़े-लिखे गवार लोग. और बोलेंगे इंडिया में गंदगी है."

AC कोच की सफाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ये खबर लिखे जाने तक इस पर 15 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 7 हजार से ज्यादा बार इसे रीपोस्ट किया गया है. आपकी इस वीडियो पर क्या राय है? हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा.

वीडियो: ट्रेन में क्या हुआ जो गुस्साए यात्रियों ने TTE को पकड़कर टॉयलेट में बंद कर दिया!

Advertisement