BSF के जवान का ये वीडियो सेव कर लो, जब भी उदास हो तो सुन लेना
इससे ज़्यादा फ़ील गुड और क्या चाहिए मितरों?
Advertisement

फोटो - thelallantop
साल 1997. फ़िल्म आई थी बॉर्डर. पिच्चर देखी थी तो लगा था कि इससे बढ़िया कुछ हो ही नहीं सकता. उसमें एक गाना है - संदेसे आते हैं. सुना था तो लगा था कि इससे अच्छा तो कुछ हैय्ये नहीं. "ऐ गुज़रने वाली हवा बता, मेरे इतने काम करेगी क्या, मेरे गांव जा, मेरे दोस्तों को सलाम..." पूरा दिन गाना चलाते रहो और हम सुन लेंगे. सोनू निगम, रूप कुमार राठौड़ की आवाज़.
लेकिन फिर हमने अभी 20 मिनट पहले ये वीडियो देखा. एक बीएसएफ़ का जवान बैठा हुआ गा रहा था और साथ में खड़े लोग ताली पीट रहे थे. ताली आप भी पीटेंगे अगर ये गाना सुन लेंगे. बहुत शानदार वीडियो. बहुत शानदार आवाज़. क्या है कि बीएसएफ़ के जवान सिर्फ़ शिकायत करते हुए वीडियो नहीं बनाते हैं. ;)
You cannot have a better start to the day....... Classic voice 🌹 Posted by Rizwan Shaikh Nabi on Wednesday, January 9, 2019