The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Viral video from Bihar shows a...

बिहार में कोरोना वैक्सीन की जगह युवक को लगा दिया ‘खाली हवा’ का इंजेक्शन

ये लापरवाही जानलेवा है.

Advertisement
Img The Lallantop
बाएं से दाएं- स्वास्थ्यकर्मी ने सिरिंज फाड़ी, रुई उठाई और इंजेक्शन लगा दिया. वैक्सीन भरने वाला प्रोसेस तो छूट ही गया.
pic
अभिषेक त्रिपाठी
25 जून 2021 (Updated: 25 जून 2021, 06:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बिहार का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो देखिए, फिर आगे की बात करते हैं. वीडियो बिहार के सारण का बताया जा रहा है. देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए बैठा है. महिला स्वास्थ्यकर्मी रैपर फाड़कर सिरिंज निकालती हैं. और उसमें वैक्सीन की डोज़ भरे बिना खाली सिरिंज ही व्यक्ति को लगा देती है. जब युवक को वैक्सीन लग रही थी, तभी उसका एक दोस्त वीडियो बना रहा था. सारी घटना वीडियो में रिकॉर्ड हो गई. भयंकर लापरवाही का ये वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद सारण के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (DIO) डॉ. अजय कुमार ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि -
“वीडियो की जानकारी मेरे पास तक आई है. लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए नर्स चंदा कुमारी को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है. साथ ही, उनसे 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.”
हालांकि DIO ने ये भी कहा कि नर्स ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है. वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ बहुत ज़्यादा थी, और इसी हड़बड़ाहट में नर्स से भूल हो गई. उन्होंने कहा कि युवक को दोबारा बुलाकर उसे वैक्सीन की पहली डोज़ दी जाएगी. इसके लिए तारीख़ युवक अपनी सुविधानुसार चुन सकता है. जिसे ये खाली सिरिंज से ‘वैक्सीन’ लगाई गई, उस युवक का नाम है अजहर. उनका भी कहना है कि नर्स ने ग़लती से ही ऐसा कर दिया होगा. हालांकि इस तरह की ग़लतियां पूरे प्रोसेस, पूरे विभाग पर बड़े सवाल खड़े कर देती हैं. इस वाकये का वीडियो बन गया और ये सामने आ गई. लेकिन न जाने ऐसी और कितनी लापरवाही हो रही होंगी, जो सामने भी नहीं आ पाईं. UP से भी आया था केस अभी 10 दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ से भी वैक्सीन को लेकर लापरवाही का एक केस आया था. वहां कोविड वैक्सीन की बर्बादी का वीडियो खूब वायरल हुआ था. वीडियो में दिख रहा था कि वैक्सीनेशन सेंटर में मेज पर वैक्सीन की सिरिंज लगी शीशी यूं ही रखी हुई थी. संभवतः कोई स्वास्थ्यकर्मी इसे इस तरह मेज पर छोड़कर चला गया था. इसका वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया. इससे पहले, अलीगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वैक्सीन भरी 29 सिरिंज कूड़े के ढेर में मिली थीं. राजस्थान से भी ऐसी ही खबरें आई थीं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement