22 अगस्त 2016 (Updated: 21 अगस्त 2016, 04:21 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
ओलंपिक खतम हुआ तो फेसबुक ट्विटर सन्नाटे में था. मौज वौज खत्म हो गई थी. तब तक MP से कच्चा माल आ गया. अरे मध्य प्रदेश से भैया. वहां के सीएम शिवराज सिंह निकले थे बाढ़ का जायजा लेने. रीवा में नाक तक पानी भर गया है. कहीं कहीं तो हाथी बुड़ाव है. तो बाकी नेता मंत्री लोग हेलिकॉप्टर से जाते हैं. ऊपर ऊपर देखकर निकल लेते हैं. लेकिन ये अंदर तक गए. और जिस तरह से गए वो एपिक सीन बन गया भाईसाब. दो फोटो़ वायरल हुए. दोनों नीचे लगा दे रहे हैं. एक में पुलिस वालो उनको गोद में उठाए हुए हैं. दूसरे में उनका जूता पकड़े स्टाफ का दूसरा आदमी है. दोनों की वजह से बड़ी बेइज्जती हुई.
एक तो अभी कम चली है. लेकिन गोद वाली तो कमाल खां हो रखी है. कोई कह रहा है कि गणेश विसर्जन के लिए गणपति जा रहे हैं. कोई लिखिस कि बरसात में टट्टी लग आए तो यही हाल होता है. ट्विटर और फेसबुक दुन्नो होड़ मचाए थे कि इस पर ज्यादा कैप्शन कौन दिखाता है. चलो दोनों तरफ का एक साथ हम दिखा देते हैं.
1. 2. जब लग आई हो और रोके न रुके.
3. एयरलिफ्ट 2.0 की शूटिंग चल रही है.
4. इनके हिसाब से ये एयरलिफ्ट नहीं फ्लाइंग जट फिल्म का सीन है.
5. फेसबुक और ट्विटर की पोस्ट में फर्क कर लेना. और दोस्तों के साथ घरघुस्सू बड्डे मना लेना. नदी किनारे मत जाना.
6. बच्चे भालू का नाच देखने जाते थे पहले. अब भालू नहीं हैं तो मनोरंजन कैसे किया जाए?
7. लोकतंत्र की मांग है भाईसाब.8. जूते खूबसूरत थे. इसीलिए दूसरी तस्वीर में कोई करीने से उठाए दिख रहा था.
9. आखिरी में किसी ने हमारा दर्द भी उठा दिया. इसे देखकर तो आंखों से अश्रुधार बह निकली.
तो ये फोटो खींचने वाला सयाना नहीं रहा होगा. काहेकि उस महान फोटोग्राफर का नाम सामने नहीं आ रहा है. और उससे भी महान हैं ये पुलिस वाले. जिन्होंने पक्का नेता जी को कहा होगा कि 'डोली पे बिठाके, सितारों से सजाके, दिखाएंगे तुमको बाढ़.' और दन्न से लेकर दौड़ पड़े होंगे. और फिर सीएम साहब ने भी इतना आगे का नहीं सोचा होगा. कि आजकल छीछालेदर होने में मिन्टों नहीं सिकन्टों लगते हैं.