कांग्रेस प्रवक्ता की दिन-दहाड़े सड़क किनारे गोली मारकर हत्या
दिल्ली के पास फरीदाबाद में उन पर 10 से ज्यादा गोलियां चलाई गईं.

ये वारदात फरीदाबाद के सेक्टर 9 की है. पुलिस के मुताबिक, हमलावर एक कार में आए थे. उन्होंने विकास चौधरी पर 10 से ज्यादा गोलियां चलाईं. विकास को बेहद जख़्मी हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. मगर वो बचाए नहीं जा सके.फरीदाबाद में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता @_Vikaschaudhary की दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या की ख़बर अत्यंत दु:खद है। यह कायराना हरकत निन्दनीय है और सरकार के लिए बेहद शर्मनाक है। #JusticeforVikasChaudhary pic.twitter.com/6t6XYFlsUu
— Haryana Congress (@INCHaryana) June 27, 2019
विकास पहले राष्ट्रीय लोकदल में थे. कुछ ही समय पहले वो कांग्रेस में शामिल हुए थे. उनकी हत्या करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने कहा है कि वो जांच कर रही है.Haryana: Congress leader Vikas Chaudhary shot at in Faridabad. More details awaited. pic.twitter.com/m6Zqru6JOy
— ANI (@ANI) June 27, 2019
कांग्रेस ने विकास की हत्या पर ट्वीट किया है. इसमें लिखा है-We are deeply angered & saddened by this act of grotesque violence against a member of the Congress Party. We urge the Haryana govt. to bring the perpetrators to justice at the earliest. Our sincere condolences to his family in this time of grief. https://t.co/hp5qNlKk06
— Congress (@INCIndia) June 27, 2019
कांग्रेस के एक सदस्य के साथ हुए इस जघन्य अपराध से हम बेहद नाराज़ और दुखी हैं. हम हरियाणा सरकार से अपील करते हैं कि वो दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और इस मामले में इंसाफ़ करे. इस दुख की घड़ी में विकास चौधरी के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं.
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है-हरियाणा में कांग्रेस सदस्य की हत्या की खबर दुःखदायी और आक्रोशित करने वाली है। दुःख की इस घडी में हमारी संवेदनाएं परिवारजनों के साथ है। हरियाणा सरकार इस मामले में त्वरित कार्रवाई करके दोषियों के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित करे।
— Congress (@INCIndia) June 27, 2019
ये जंगल राज है. कानून का कोई डर ही नहीं बचा हरियाणा में. कल भी ऐसी ही एक वारदात हुई थी. एक महिला शारीरिक शोषण का विरोध कर रही थी. अपराधियों ने उसे चाकू मार दिया. इस मामले की सही से जांच होनी चाहिए.
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने IMC कर्मचारियों से मारपीट क्यों की?