सॉफ्ट ड्रिंक के एल्युमिनियम वाले कैन में भी प्लास्टिक, वायरल वीडियो में दिखी पतली परत
एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने पहले सैंडपेपर से केन के बाहर के पेंट की परत को हटाया. फिर इसे हेवी-ड्यूटी ड्रेन क्लीनर वाले बीकर के अंदर डालते हैं. कुछ ही मिनटों में कैन पूरी तरह घुल जाता है और मेटल भी गायब हो जाती है. और सामने दिखती है प्लास्टिक की परत.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: दिल्ली चुनाव: AAP जीत पर इतना खुश हुआ सपोर्टर कि उसने कोल्डड्रिंक्स बंटवा दी