The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Video compilation of Indian Navy rescuing people from Cyclone Ockhi

इंडियन नेवी के जाबांजों का लोगों को बचाते हुए वीडियो वायरल

ओखी चक्रवात में फंसे हुए थे लोग.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
केतन बुकरैत
4 दिसंबर 2017 (Updated: 4 दिसंबर 2017, 08:14 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
4 दिसंबर यानी नौसेना दिवस. छत्रपति शिवाजी भोसले को भारतीय नौसेना का पितामह कहा जाता है. शिवाजी भोसले ने 18वीं सदी में मराठा नेवी के चीफ़ कान्होजी आंग्रे की मदद से ब्रिटिश, डच और पुर्तगाल की नौसेनाओं के हमले से कोंकण और गोआ के लम्बे तटों को को बचाए रखा था. नौसेन दिवस के दिन एक वीडियो रिलीज़ किया गया है. इस वीडियो में कई छोटी-छोटी क्लिप्स हैं जिनमें भारतीय नौसेना का कमाल का काम देखा जा सकता है. फिलहाल देश के अरब सागर से लगे तटों पर पर ओखी नाम के चक्रवात का साया है. इंडिया में केरल और तमिलनाडु के तटों पर इस चक्रवात का सबसे पहला इम्पैक्ट हुआ. वहां 15 लोगों की मौत हो गई. 2 दिसंबर को चक्रवात लक्षद्वीप की ओर बढ़ गया. मौसम विभाग के अनुसार 4 दिसंबर को चक्रवात गुजरात पर असर करेगा. गुजरात और महाराष्ट्र की सरकारें अलर्ट पर हैं. भारतीय नौसेना ने कोस्ट गार्ड्स के साथ मिलकर लक्षद्वीप के तटीय इलाकों से 223 लोगों को ढूंढा और उन्हें खतरे से बाहर निकाला है. इसके अलावा केरल के एर्नाकुलम से लगभग 2600 लोगों को रेस्क्यू कर कोच्ची में सात जगहों पर बने शेल्टर में ले जाया गया है. वीडियो इधर देखिये-

ये भी पढ़ें:

कहानी उस भयावह कत्ल की जो टेरेंटीनो की अगली फ़िल्म का हिस्सा है

'सुप्रीम कोर्ट के वकील साहब' आप झूठ बोल रहे हैं या ये वीडियो?

वीडियो : श्री लंका वालों! पहले जूता सुरक्षित करो, मैच तो हमारे कोहली ने सुरक्षित कर लिया है

Advertisement