करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स लेने पर विकी कौशल ने चुप्पी तोड़ी
बताया, वीडियो में क्यों नशे में दिख रहे थे.

बॉलीवुड एक्टर और नेशनल अवॉर्ड विनर विकी कुछ वक्त पहले अचानक खबरों में आ गए थे. अचानक इसलिए क्योंकि वो खबरें उनकी किसी फिल्म या प्रोजेक्ट को लेकर नहीं थी. दरअसल 28 जुलाई को करण जौहर ने अपने घर पर पार्टी रखी थी. इस पार्टी में कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे. इस पार्टी का एक वीडियो करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. करण जौहर ने जो वीडियो शेयर किया था. उसमें विकी कौशल के करीब ही लाइट की रोशनी जैसा कुछ दिख रहा था. कुछ लोगों ने कहा कि ये ड्रग है.

वीडियो का स्क्रीनशॉट.
इस वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स स्टार्स पर ड्रग लेने के आरोप लगाए. इस मामले पर विकी कौशल पहली बार सामने आए हैं. विकी हाल ही में न्यूज वेबसाइट पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने पार्टी और उसके बाद पैदा हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात की.
उन्होंने कहा,
'पार्टी की अगली सुबह मैं अरुणाचल प्रदेश निकल गया. चार दिनों तक मैं इंडियन आर्मी के साथ पहाड़ों पर था. वहां न तो कोई नेटवर्क था, न मोबाइल फोन था. तो बाहर क्या चल रहा है मुझे इसका कोई आइडिया नहीं था. मैं वापस लौटा, तो देखा कि एफआईआर? ओपन लेटर? हैं जी? ये क्या? उस वीडियो के चलते हमारी लाइफ में बिना बुलाया अटेंशन आया था जिसमें कोई सच्चाई ही नहीं थी. यह एक फैमिली सोशल गैदरिंग थी. वीडियो बनने से पांच मिनट पहले तक करण जौहर की मां हम लोगों के साथ थीं. जाहिर है कि जैसा अंदाजा लगाया गया है वहां ऐसा कुछ नहीं हो रहा था. लोगों ने इस तरह के भी कमेंट किए कि ये तो स्टार्स हैं, इन्होंने तो ड्रग लिया ही होगा, ये सब बहुत ही खराब था.'
करण जौहर की पार्टी में विकी कौशल के अलावा रणबीर कपूर, विकी कौशल, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण और वरुण धवन शामिल थे. कुछ ही देर में वीडियो वायरल होने लगा था. मामले ने तूल पकड़ा तो अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. इसे आप नीचे देख सकते हैं:
मनजिंदर सिंह सिरसा ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक लेटर लिखा. इसमें उन्होंने ड्रग पार्टी के लिए स्टार्स के खिलाफ एफआईआर लिखने का जिक्र किया था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लैटरपैड की फोटो पोस्ट की थी.#UDTABollywood
Watch how the high and mighty of Bollywood proudly flaunt their drugged state!!
- Fiction Vs Reality
I raise my voice against #DrugAbuse
by these stars. RT if you too feel disgusted @shahidkapoor
@deepikapadukone
@arjunk26
@Varun_dvn
@karanjohar
@vickykaushal09
pic.twitter.com/aBiRxwgQx9
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) July 30, 2019
I have requested @CPMumbaiPolice
to register FIR against the Bollywood Stars in the video flaunting their drug party...under The Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985 The party was uploaded by @karanjohar
himself on July 28th, 2019@ANI
@htTweets
@republic
@ZeeNews
pic.twitter.com/nNRH6i9yfn
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) August 1, 2019
विकी से पहले करण जौहर भी सभी आरोपों को झूठा बता चुके हैं. राजीव मसंद के एक चैट शो में करण ने कहा था कि लोग जिसे पाउडर की लाइन समझ रहे थे, वो लाइट थी, जो कि टेबल पर पड़ रही थी. विकी उस वक्त डेंगू से उबर रहे थे. वे नींबू के साथ गरम पानी पी रहे थे, जिसे लोगों ने कुछ और समझा. फिलहाल पार्टी में शामिल किसी और स्टार ने कुछ नहीं कहा है. न ही पुलिस की तरफ से कोई एक्शन लिया गया है.
देखें वीडियो : आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला का टीज़र फुल मज़ा दे रहा है