तमिल सिनेमा के डायरेक्टर की मौत, पहली फिल्म की रिलीज़ का कर रहे थे इंतजार
एवी अरुण को वेंकट प्रक्कर के नाम से जाना जाता था.
Advertisement

'आई' फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर विक्रम के साथ वेंकट (फोटो: इंस्टाग्राम); उनकी डायरेक्ट की हुई फिल्म '4जी' का पोस्टर
"मेरे पूर्व असिस्टेंट और युवा डायरेक्टर अरुण की अचानक मौत से मैं सदमे में हूं. तुम हमेशा ही प्यारे, सकारात्मक और मेहनती थे. मेरी दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं. तुम्हारे परिवार और दोस्तों को दिल से सांत्वना देता हूं."
पहली फिल्म के रिलीज़ का इंतज़ार था अरुण को वेंकट प्रक्कर के नाम से जाना जाता था. कुछ समय तक असिस्टेंट डायरेक्टर रहने के बाद उन्होंने डायरेक्शन की कमान संभाली. अक्टूबर 2016 में उनकी डेब्यू फिल्म '4जी' अनाउंस हुई. यह एक फैंटसी कॉमेडी फिल्म है. लीड रोल में हैं जी.वी.प्रकाश कुमार और गायत्री सुरेश. प्रकाश ने फिल्म का म्यूज़िक भी कंपोज़ किया है. 1-2 साल में फिल्म बनकर तैयार हो गई. लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म 2018 और 2019 में भी रिलीज़ नहीं हो पाई. प्रकाश ने भी वेंकट की मृत्यु पर शोक जताते हुए उन्हें याद किया.Heartbroken by the sudden demise of the young director and my ex-assistant, Arun. You were always sweet, positive and hardworking. My prayers are forever with you and my deepest condolences to your family and friends.🙏 pic.twitter.com/ZA6kvfcYLj
— Shankar Shanmugham (@shankarshanmugh) May 15, 2020
"मैं मेरे प्यारे दोस्त वेंकट की मृत्यु से बहुत उदास हूं. वे हमेशा पॉज़िटिविटी से भरे रहते थे. उनके दोस्तों और परिवार वालों को मेरी गहरी सांत्वनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले. मैं भगवान से यही प्रार्थना करूंगा."
எப்போதும் நட்போடும் நம்பிக்கையோடும் பழகும் ஒரு இனிய சகோதரன் என் இயக்குனர் வெங்கட் பாக்கர் சாலை விபத்தில் மரணமடைந்த செய்தி கேட்டு மிகுந்த துயருற்றேன்... அவரை இழந்து வாடும் உறவினர்களுக்கும் நண்பர்களுக்கும் என் ஆழ்ந்த இரங்கல்.. நண்பரின் ஆன்மா இறைவனடி இளைப்பாறட்டும் @AVArunPrasath 😭 pic.twitter.com/wQvtoYOTTF — G.V.Prakash Kumar (@gvprakash) May 15, 2020'4जी' फिल्म में सुरेश मैनन और सतीश ने भी अहम रोल निभाए हैं.
वीडियो देखें: सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के लिए वह काम किया, जो सरकार को करना चाहिए था