The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Vegetarian Virat Kohli's Mock ...

विराट कोहली ने खाया 'चिकन टिक्का' फिर भी बने रहेंगे शाकाहारी, दिमाग ऐसा लड़ाया

विराट कोहली कई बार अपने शाकाहारी होने की बात बता चुके हैं. ऐसे में उनकी नई इंस्टाग्राम स्टोरी में चिकन टिक्का का नाम देख लोग झटका खा गए लेकिन इस तस्वीर में एक गौर करने वाली बात है.

Advertisement
Virat Kohli, Virat Kohli chicken tikka, Virat Kohli mock chicken tikka
विराट कोहली ने प्लांट बेस्ट मीट खाते हुए स्टोरी डाली, कुछ लोगों ने इसे असली मांस समझ लिया. Photo : Instagraam
pic
आशीष मिश्रा
13 दिसंबर 2023 (Updated: 13 दिसंबर 2023, 12:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) की डाली एक Instagram Story दिखी. खाने की प्लेट पर रखी एक डिश के साथ लिखा था. 'You've really nailed this mock chicken tikka @bluetribeofficial my god' चिकन टिक्का पढ़ते ही सोशल मीडिया की जनता को काम मिल गया. ऐसा काम मिला कि Chicken के पहले लिखे Mock पर ध्यान देना भी जरूरी नहीं समझा. वैसे अपने काम का क्रेडिट, खिसियाए हुए दिन पर दिमाग और मेरी नमकीन से मूंगफली के अलावा कौन क्या खाता है. इससे किसी को न मतलब होता है न होना चाहिए.

आगे पढ़ें, उसके पहले एक सीधी बात समझते चलते हैं. नहीं, विराट कोहली ने चिकन नहीं खाया. क्या खाया वो आगे जानेंगे.

बात ये ठहरी कि विराट कोहली कई मौकों पर मांस खाना छोड़ने की बात कह चुके हैं. कई लोग इससे प्रेरणा पाते हैं और वेजिटेरियंस में विराट इस वजह से सम्मान भी पाते हैं. इसलिए इस स्टोरी के दिखने के साथ ही सोशल मीडिया पर बातें शुरू हो गईं.

एक यूजर ने लिखा. ‘ये तो वेजिटेरियन था न.’ इसके बाद विमर्श, सफाई और आक्षेपों का लंबा दौर इस ट्वीट पर चला. 11 लाख लोग जिसके गवाह बने. 

लोग मॉक चिकन को लेकर कंफ्यूज थे, उसी समय सफाइयां भी आने लगीं. लिखा गया.'विराट कोहली की लेटेस्ट स्टोरी से काफी कंट्रोवर्सी हो सकती है. इसलिए स्पष्ट करते चलें कि मॉक चिकन, प्लांट बेस्ड सामग्री से बनता है जैसे टोफू. तो ये असली चिकन नहीं है.'

जिस कंपनी का मॉक चिकन विराट खा रहे थे, उसके प्रोडक्ट की तस्वीर डाल लोग लिखने लगे 'इसके पहले वो रोना शुरू करें.' अर्थात सच जान लें कि ये प्लांट बेस्ड चिकन टिक्का है.

जिन्हें मॉक चिकन पढ़ भी बात स्पष्ट न हो उनके लिए bluetribeofficial का हैंडल देख भी मामला साफ़ हो जाता है. जहां स्पष्ट 'Plant-Based Meat for a #planetfriendlytribe' लिखा मिलता है. माने ये वेजीटेरियन सामान से ऐसा खेला करते हैं कि स्वाद और रूप नॉन-वेज सा आ जाता है.

ब्लू ट्राइब ऑफिशियल वालों ने विराट कोहली की स्टोरी भी रीशेयर की और अगली स्टोरी में फिर एक बार मामला स्पष्ट कर दिया कि "'हमारे सारे प्रोडक्ट 100 फीसदी शाकाहारी हैं. बहुत स्वादिष्ट और प्रोटीन का बहुत बढ़िया सोर्स हैं. किंग (अर्थात विराट कोहली) को भी वो बहुत पसंद आए."

क्रिकेट मैच देखते हुए एक मोमेंट ऐसा ज़रूर आता है. जब आप एक विकेट गिरता है. आधे-एक घंटे बाद या किसी और मैच में अचानक उसका रीप्ले चलता है और आप रीप्ले देख उत्साहित होने ही वाले होते हैं कि मामला समझ आ जाता है. ठीक वही मोमेंट सोशल मीडिया वालों के साथ घट गया. बाकी एक स्टोरी से उस ब्रांड की जितनी बात हो रही है, मार्केटिंग टीम वाले असली पार्टी जरूर कर सकते हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट : ध्रुव राठी ने एनिमल को बताया कैंसर, कौन से पुराने वीडियो निकाल लाए लोग?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement