The Lallantop
Advertisement

वडोदरा पहुंचे केजरीवाल, लगे मोदी-मोदी के नारे, बोले- "अब BJP को तकलीफ होने वाली है"

बदले में समर्थकों ने लगाए 'केजरीवाल-केजरीवाल' के नारे. केजरीवाल ने कहा कि BJP उनके कार्यक्रम रोकने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
arvind-kejriwal-gujarat-Vadodar-visit-modi-slogans
वड़ोदरा पहुंचे अरविंद केजरीवाल (फोटो: AAP गुजरात)
20 सितंबर 2022 (Updated: 20 सितंबर 2022, 18:02 IST)
Updated: 20 सितंबर 2022 18:02 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दौरे पर पहुंचे AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को विरोध का सामना करना पड़ा. केजरीवाल के वडोदरा एयरपोर्ट (Vadodara Airport) पर पहुंचते ही लोगों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए. बदले में उनके समर्थकों ने ‘केजरीवाल-केजरीवाल’ के नारे लगाए.

इंडिया टुडे से जुड़ीं गोपी घांघर की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 सितंबर को ही श्री श्री रविशंकर भी वडोदरा आने वाले थे. उनके अनुयायी भी बड़ी तादाद में एयरपोर्ट पर मौजूद थे. उनके अनुयायियों ने जैसे ही केजरीवाल को एयरपोर्ट से निकलते देखा 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके जवाब में आप समर्थकों ने ‘केजरीवाल-केजरीवाल’ के नारे लगाए. इस दौरान दिल्ली के CM मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए.

Arvind Kejriwal ने लगाए आरोप

इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वडोदरा में एक कार्यक्रम में इसे लेकर बीजेपी पर तगड़ा हमल बोला. उन्होंने कहा,

''आज वडोदरा एयरपोर्ट पर मैं उतरा, तो वहां 30-40 लोगों ने मेरे सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए. गुजरात में ऐसा माहौल बन गया है कि बीजेपी को बहुत तकलीफ होने वाली है. कहते थे कि शहरी इलाकों में 66 सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी कभी नहीं हारी है. लेकिन, इस बार इन सीटों पर भी बीजेपी को काफी तकलीफ होने वाली है. जाहिर है कि अब ये मेरे खिलाफ नारे तो लगवाएंगे ही. दूसरी चीज ये भी है कि जब भी राहुल गांधी गुजरात आए, तो इन्होंने उनके सामने नारे नहीं लगाए. बीजेपी और कांग्रेस वाले इकट्ठे होकर केवल केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाते हैं.'

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर उनके कार्यक्रम को रोकने का आरोप भी लगाया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा,

'वो हमारी सभा नहीं होने देना चाहते. हमने जिन जगहों को अपने कार्यक्रम के लिए बुक किया था, उन्होंने (बीजेपी वालों ने) उन 13 जगहों पर फोन किया और वहां के मालिकों को धमकाया.. अगर हम किसी जगह का चयन करें तो वहां तुरंत उनका कॉल आता है. जिसमें कहा जाता है कि केजरीवाल को कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. हमें 13 बार आयोजन स्थल बदलना पड़ा है. यह ठीक नहीं है. हम दुश्मन नहीं हैं, प्रतिद्वंदी हैं. निष्पक्ष होकर आप अपनी राजनीति करो और मुझे अपनी करने दो. लेकिन, बीजेपी गुंडागर्दी का सहारा ले रही है. उन्होंने मेरे साथ ही नहीं, गुजरात के लोगों के साथ भी ऐसा किया है. गुजरात की जनता बीजेपी की गुंडागर्दी से तंग आ चुकी है.'

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव पर फोकस बना रखा है. सीएम केजरीवाल के बाद अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी सक्रिय रूप से गुजरात में चुनाव प्रचार शुरू करने वाले हैं. मनीष सिसोदिया बुधवार, 21 सितम्बर से गुजरात के दौरे पर होंगे. इस दिन वो साबरमती आश्रम से गुजरात में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. अगले कुछ दिनों तक मनीष सिसोदिया उत्तर गुजरात में परिवर्तन यात्रा निकालेंगे.

वीडियो देखें: जम्मू कश्मीर के स्कूल में बापू के भजन पर मेहबूबा मुफ़्ती को ऐतराज, बीजेपी ने पलटवार में क्‍या कहा?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement