The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Uttrakhand Haldwani women Harassment video on road by black scorpio

उत्तराखंड: कार वाले लड़कों ने 25 मिनट तक महिलाओं का रास्ता रोका, अब पुलिस ने धर लिया है

एक मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़कियां स्कूटी पर सवार हैं. उनके सामने एक काले रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो जा रही है. स्कॉर्पियो बार बार अपनी स्पीड कम करती है. फिर एक दूसरी कार, हुंडई निओस i20, में बैठे लड़के महिलाओं पर कॉमेंट करते हैं.

Advertisement
haldwani video
पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. (फ़ोटो - वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
मनीषा शर्मा
28 अगस्त 2024 (Updated: 28 अगस्त 2024, 12:03 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तराखंड के हल्द्वानी से दो महिलाओं के उत्पीड़न का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक स्कॉर्पियो कार में सवार कुछ लड़के महिलाओं का रास्ता रोकने की कोशिश करते हैं. वहीं, एक दूसरी कार की खिड़की से बाहर निकलकर कुछ लड़के महिलाओं पर कॉमेंट करते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाश भी कर रही है.

प्राची जोशी नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने X पर ये वीडियो शेयर किया है. इस एक मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़कियां स्कूटी पर सवार हैं. उनके सामने एक काले रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो जा रही है. स्कॉर्पियो बार बार अपनी स्पीड कम करती है. फिर एक दूसरी कार, हुंडई निओस i20, दाईं ओर से तेजी से आती दिखाई देती है. दो आदमी सामने के दरवाजों पर बैठे हैं. उनका केवल एक पैर कार के अंदर है. सिर बाहर है. दोनों महिलाओं को अपशब्द बोलते हैं.

प्राची ने पोस्ट में लिखा है,

"यह वीडियो एक महिला मित्र ने हल्द्वानी से भेजा है. उसने बताया- 
आज रात मैं अपनी महिला मित्र के साथ फिल्म देखकर वापस आ रही थी. अचानक 10 पुरुषों से भरी दो कारों ने हमारा रास्ता रोकने की कोशिश की. यह घटना हल्द्वानी के सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास मुखानी रोड पर हुई है. यह सब लगातार 25 मिनट तक होता रहा. काली स्कॉर्पियो कार (T0724UK4618C) हमसे आगे थी और उन्होंने अपनी कार के दरवाजे खोलकर हमें आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की और सफेद i20 Nios (UK04AK1928) हमारे पीछे थी ताकि हम भाग न सकें. ऐसा पहली बार हुआ. लेकिन हम वहां से भाग निकले." 

पोस्ट में आगे उसी महिला के हवाले से लिखा है,

“दूसरी बार उन्होंने कार के सभी दरवाज़े खोलकर हमें पूरी तरह से रोक दिया. उसी समय वहां से एक स्कूटर सवार आदमी गया. वह आगे निकलने की कोशिश कर रहा था. तो उसके पीछे हमें भी भागने का मौका मिल गया. हम किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रहे, लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद उन्होंने फिर से वही करने की कोशिश की.” 

प्राची जोशी ने उत्तराखंड पुलिस को टैग कर कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने लिखा कि ये कहीं न कहीं हल्द्वानी में रहने वाली महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मामला है.

पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया. उत्तराखंड पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि महिला से FIR दर्ज करवा कर कार्रवाई की गई है.

 

पुलिस ने बताया है कि दोनों कार जब्त कर ली गई है और कार सवारों को गिरफ्तार कर लिया गया.

वीडियो: उत्तराखंड: हॉस्पिटल से घर लौट रहीं नर्स का रेप और मर्डर, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement