उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर निकली बस खाई में गिरी, 26 की मौत
घायलों और मृतकों को मदद का ऐलान, उत्तरकाशी जाएंगे आज दो राज्यों के मुख्यमंत्री.

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के डामटा में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पास बीते रविवार, 5 जून को एक बस गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में अब तक कुल 26 लोगों की मौत हो गई है. बाकी के चार घायलों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मध्य प्रदेश के पन्ना से कुल 28 लोग इस बस से चारधाम तीर्थयात्रा के लिए निकले थे, जिसमें 14 पुरुष और 14 महिलाएं थीं. इसके अलावा दो बस स्टाफ भी इसमें सवार थे.
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्रियों ने शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के लिए दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.
2 से 5 लाख तक की राहत राशि का ऐलानप्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा,
'प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में हुई घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये देने का ऐलान किया है. घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.'
इसके अलावा पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा,
'उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है.'
मध्य प्रदेश सरकार ने भी इस घटना के मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
मौके पर पहुंचे शिवराजमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा,
‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण दुखद हादसा है. पन्ना जिले के जो भाई-बहन चारधाम तीर्थयात्रा पर गए थे, उनकी एक बस खाई में गिर गई. कई श्रद्धालुओं की मौत हुई. मैंने तत्काल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की. उन्होंने तत्काल पूरे प्रशासनिक तंत्र को सक्रिय कर दिया है.’
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को एक लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की राशि देने की घोषणा की है.
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड पहुंचे और वहां देहरादून के कंट्रोल रुम में राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया.
चौहान ने दावा किया किया कि सभी घायलों की इलाज की समुचित व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने बताया कि करीब-करीब सभी शव निकाले जा चुके हैं, दो की तलाश जारी है.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम परिवारजनों के साथ सतत संपर्क में हैं. उनकी इच्छानुसार शवों को ससम्मान वाया रोड और जरूरत हुई तो हवाई मार्ग से ले जाने की व्यवस्था की जा रही है.’
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सभी मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया जा चुका है, जिन्हें देहरादून के जॉली ग्रांट अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. ताज़ा खबरों के मुताबिक, 6 जून की सुबह मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान और उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल का दौरा करेंगे.
वीडियो: 'ऑपरेशन गंगा' से वापस आए थे यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चे, सरकार ने अभी तक नहीं भरा बिल