भाई को किडनी डोनेट की, तो पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा का है. महिला ने पुलिस से बताया है कि सऊदी अरब में रह रहे उसके पति ने वॉट्सऐप पर तीन तलाक दिया.

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. आरोप है कि महिला को उसके पति ने वॉट्सऐप मैसेज पर तलाक (Triple Talaq) दिया. महिला का पति सऊदी अरब में काम करता है. इस मामले में महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आजतक के अंचल श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक महिला का कहना है कि उसने अपने बीमार भाई को किडनी डोनेट की थी. इसके बाद उसका पति उसे भाई से पैसे मांगने का दबाव बना रहा था. इनकार करने पर उसे तीन तलाक दे दिया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- कानपुर: पत्नी के Eyebrow बनवाने पर भड़का पति, वीडियो कॉल पर ही दे दिया 'तलाक'
वॉट्सऐप पर तीन तलाक दे दियागोंडा के अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया,
“धानेपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने लिखित तहरीर दी है कि उसका पति जो सऊदी अरब में रहता है, उसने उसको वॉट्सऐप पर तीन तलाक दिया है. केस दर्ज कर लिया गया है.”
रिपोर्ट के मुताबिक धानेपुर थाना क्षेत्र के बौरियाही गांव की रहने वाली तरन्नुम ने अपने पति के खिलाफ केस किया है. उनकी शादी पास के गांव जैतापुर के रहने वाले मोहम्मद रशीद से 20 साल पहले हुई थी. रशीद की नौकरी सऊदी अरब में लगी थी. तरन्नुम के मुताबिक इस शादी से बच्चा नहीं होने के कारण रशीद ने दूसरी शादी कर ली. लेकिन तरन्नुम अभी भी ससुराल में ही रह रही थीं.
भाई को किडनी डोनेट करना बनी वजहबीते दिनों तरन्नुम के बड़े भाई मोहम्मद शाकिर की किडनी खराब होने के चलते तबीयत काफी बिगड़ गई. उनका मुंबई में इलाज चल रहा था. तरन्नुम अपने भाई की जान बचाने के लिए उन्हें किडनी देने को तैयार हो गईं. उन्होंने अपने पति रशीद से भी इसकी सहमति ले ली थी. करीब पांच महीने पहले तरन्नुम ने मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल में अपनी एक किडनी भाई को डोनेट की. डिस्चार्ज होने के बाद वो वापस अपने ससुराल आ गईं.
तरन्नुम ने बताया कि भाई को किडनी देने के बाद उनके पति बहुत नाराज हुए. साथ ही, उन पर भाई से किडनी के बदले 40 लाख रुपये मांगने का दबाव डाला. तरन्नुम के मुताबिक पैसे मांगने से इनकार करने पर उनके पति ने वॉट्सऐप पर तीन तलाक दे दिया. रिपोर्ट के मुताबिक तरन्नुम को उनके पति ने 30 अगस्त को तीन तलाक दिया था, लेकिन तब भी वो ससुराल में ही थी. लेकिन कुछ दिन बाद उन्हें ससुराल से भगा दिया गया. वह अपने मां के घर आई और अब धानेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- तलाक के सालों बाद पति को हार्ट अटैक आया तो लौट आई पत्नी, फिर कर ली शादी
वीडियो: मोहम्मद शमी की पत्नी ने कोर्ट के सामने मुस्लिम समुदाय में तलाक पर क्या कहा