यूपी: पुलिस चौकी में घुसे चोर दरोगा की पिस्टल ही उड़ा ले गए!
दरोगा चौकी में बने आवास में सो रहे थे. चोर रिवॉल्वर के साथ उनकी घड़ी, मोबाइल और दूसरी चीजें भी चुराकर चलते बने.

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में चोरों ने ऐसा कारनामा किया है जिसे चोर बिरादरी हमेशा याद रखेगी. खबर है कि यहां चोरों ने थाना करहल के कस्बा चौकी इंचार्ज की ही रिवॉल्वर पार कर ली. चोरी की इस घटना को तब अंजाम दिया गया, जब सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार रात को गश्त से लौटकर सरकारी आवास में सो रहे थे. रिवॉल्वर के साथ चोर उनकी घड़ी और मोबाइल भी चुरा ले गए. इसके बाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. पुलिस इसकी जांच में लग गई है.
नींद खुली और उड़ गई!आजतक से जुड़े पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक थाना करहल के कस्बा चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार रात को गश्त से लौटे और पुलिस चौकी स्थित सरकारी आवास में सोने के लिए चले गए. वहां उन्होंने अपनी सरकारी रिवॉल्वर, मोबाइल, घड़ी वगैरह पास में ही रख दी थी. लेकिन जब वो सुबह उठे, तो उनकी रिवॉल्वर और बाकी चीजें गायब थीं.
सब-इंस्पेक्टर की रिवॉल्वर चोरी होने की जानकारी जब थाने के पुलिसकर्मियों को हुई तो हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलते ही मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमलेश कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली.
रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल चौकी प्रभारी के आवास में खिड़की पर एक विन्डो एसी लगाया गया था. इसके लिए खिड़की में सरिये काटे गए थे. बाद में चौकी इंचार्ज ने उस जगह एक कूलर लगा लिया था. खबर के मुताबिक चोरों को शायद इस बात की जानकारी थी. इसीलिए वे खिड़की के रास्ते पुलिसकर्मी के आवास में आए और उनकी रिवॉल्वर पर हाथ साफ कर दिया. अब उस खुली खिड़की को फिर सरिये से बंद करवा दिया गया है.
सख्त कार्रवाई के निर्देशवहीं इस मामले में मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कमलेश कुमार दीक्षित ने कहा,
"ये मामला निश्चित रूप से गंभीर है क्योंकि लोग सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर देखते हैं और ये घटना सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार की लापरवाही दिखाती है. पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार को मामले की जांच कर रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है."
इसके अलावा एसपी ने सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. अगर जांच में लापरवाही की बात सामने आती है, तो उन्हें भी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
वीडियो- कानपुर हिंसा को लेकर पुलिस कमिश्नर ने क्या नई बात बताई?