The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • uttar pradesh Blandshahr stude...

यूपी: लिफ्ट देने के बहाने मुस्लिम छात्रा से रेप, इलाके में तनाव, आरोपी फरार

घटना का आरोप पीड़िता के एक परिचित और उसके तीन अन्य साथियों पर लगा है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
uttar pradesh Blandshahr student gang raped in moving car thrown road side
बुलंदशहर में छात्रा के साथ रेप (Twitter/aajtak)
pic
रविराज भारद्वाज
4 सितंबर 2023 (Updated: 4 सितंबर 2023, 12:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में मुस्लिम समुदाय की एक छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. स्टूडेंट के साथ कोचिंग से लौटने के दौरान कार में लिफ्ट देने के बहाने रेप किया गया. इस घटना का आरोप धीरज नाम के एक युवक और उसके तीन अन्य साथियों पर लगा है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े मुकुल शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा एक सितंबर को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज गई हुई थी. कॉलेज से लौटते समय धीरज ने उसे घर छोड़ने की बात कह कर लिफ्ट दी. जान पहचान होने के कारण युवती उसके साथ कार में बैठ गई. इस दौरान कार में तीन और लोग भी मौजूद थे. आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्रा को पिलाया गया. छात्रा ने होश खो दिया और उसके बाद आरोपियों ने उसका रेप किया.

इस दौरान आरोपी युवती को कार में इधर-उधर घुमाते रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों ने रेप का वीडियो भी बनाया और छात्रा को इसे वायरल करने की धमकी देने लगे. बाद में वो छात्रा को सड़क किनारे फेंक कर भाग खड़े हुए.

ये भी पढ़ें- यूपी: ट्रेन में घायल मिली थी महिला कॉन्सटेबल, HC ने छुट्टी वाले दिन सुनवाई कर किससे जवाब मांगा?

पीड़िता का हुआ मेडिकल

घटना को लेकर पुलिस का बयान सामने आया है. अनूपशहर की सीओ अवंतिका उपाध्याय के मुताबिक घटना एक सितंबर की है. उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर पीड़ित छात्रा का मेडिकल करा दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इसको लेकर इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

वीडियो: साऊदी अरब ने अपने भाइयों को ही जेल में डाला, कश्मीर पर दिया पाकिस्तान को झटका!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement