The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • us president barack obama fina...

आतंकियों के लिए जन्नत हैं पाकिस्तान जैसे देश: ओबामा

ओबामा ने 'स्टेट ऑफ द यूनियन' में दी आखिरी स्पीच. ट्रंप की बातों को किया खारिज.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
13 जनवरी 2016 (Updated: 13 जनवरी 2016, 07:23 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हम कहें तो ठीक है. लेकिन अब अमेरिका भी कह रहा है. पाकिस्तान आतंकियों के लिए जन्नत है. ओबामा ने मंगलवार को 'स्टेट ऑफ द यूनियन' में अपनी आखिरी स्पीच दी. वहीं ये बात कही. बराक ओबामा ने कहा, 'हम ISIS को तबाह कर देंगे. पाकिस्तान जैसे देश आतंकियों के लिए जन्नत बनकर सामने आए हैं. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, अफ्रीका और एशिया के कई देशों में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. आतंकी इन देशों में पनाह लेते हैं. हम दुनिया के 60 देशों के साथ मिलकर ISIS को मिलने वाली फंडिंग को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. ISIS, ISIL और अलकायदा जैसे आतंकी संगठन दुनिया के लिए खतरा हैं.' 'मुस्लिम नेताओं का हो सम्मान' अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप मुस्लिमों पर खूब तीखा बोलते हैं. ओबामा ने ट्रंप को भी लपेटे में ले लिया. कहा- मुस्लिम नेताओं की बेइज्जती करने, मस्जिदों पर हमले और बच्चों के साथ बदसलूकी से हम सेफ नहीं रहेंगे. आईएसआईएस मुस्लिमों की लीडरशीप नहीं है. यह एक कट्टरवादी ऑर्गेनाइजेशन है. इसका ये मतलब नहीं हुआ कि मुस्लिम दोषी हैं. ये पूरी तरह से गलत है. मुस्लिमों का सम्मान न करने से हमारे देश पर भी धब्बा लगेगा.' 'सबसे धाकड़ है हमारी आर्मी' ओबामा ने कहा कि हमारी आर्मी दुनिया की बेस्ट आर्मी है. अगर आतंकी अमेरिका के पीछे आएंगे तो हम भी उन्हें छोड़ेंगे नहीं. इतिहास गवाह है कि हमने आतंकवाद को करारा जवाब दिया है. अमेरिकी इकोनॉमी पर ओबामा ने कहा कि ये बात गलत है कि हमारी इकोनॉमी खतरे में है. हमारी इकोनॉमी पूरी तरह से फिट है. हमने 14 लाख से ज्यादा नौकरियां दी हैं. बेरोजगारी दर को भी कम किया है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement