The Lallantop
Advertisement

यूपीएससी 2021: हिंदी माध्यम के टॉपर रवि सिहाग ने लल्लनटॉप को क्या बताया

यूपीएससी टॉपर रवि सिहाग को खेती में है रुचि, small scale farming करना है hobby का हिस्सा.

Advertisement
1 जून 2022 (Updated: 6 जून 2022, 11:47 IST)
Updated: 6 जून 2022 11:47 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रविवार, 30 मई को UPSC का रिजल्ट घोषित किया गया. कई सफल हुए और सफलता की इसी कड़ी में राजस्थान के गंगानगर (Ganganagar) के रहने वाले रवि सिहाग (Ravi Sihag) का नाम भी जुड़ गया है. रवि ने हिंदी विषय में यूपीएससी में टॉप किया है. वहीं उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 18 है. आपको बता दें कि रवि ने आईएएस बनने के लिए लगातार तीसरी बार यूपीएससी क्लियर किया है. पहले प्रयास में वे IRTS यानी Indian Railway traffic Services में अधिकारी बने, दूसरे प्रयास यूपीएससी पास करने के बाद वे IDAS यानी Indian Defence Accounting Services में अधिकारी बने. फिलहाल वे वहीं कार्यरत हैं. 'द लल्लनटॉप' से खास बातचित में रवि ने बताया कि यूपीएससी पास करने की प्रेरणा उन्हें SSC की तैयारी करने के दौरान मिली.

रवि बताते हैं कि उन्हें खेती में खास रुचि है. वे small scale farmimng में रुचि रखते हैं और प्रशासनिक सेवा में आने के बाद इस क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं. रवि पढ़ाई के साथ-साथ फिटनेस का भी काफी खयाल रखते हैं, फिट रहने के लिए high intesity workout करते हैं. लल्लनटॉप के साथ बातचीत में उन्होंने और क्या बताया, ये जानने के लिए देखिए ये इंटरव्यू. 

thumbnail

Advertisement

Advertisement