The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Upper castes at Pampore martyr...

'शहीद को चिता की जमीन नहीं देंगे, क्योंकि 'नीची' जाति का था'

मत कहिएगा अब कि जाति का भेदभाव खत्म हो चुका है. मर गया वो आतंकी हमले में. तिरंगे में लिपटी उसकी लाश आएगी. दुनिया कहेगी, शहीद था. वे लोग नाक दबाकर कहेंगे, 'नट' था.

Advertisement
Img The Lallantop
हेड कॉन्स्टेबल वीर सिंह
pic
कुलदीप
27 जून 2016 (Updated: 27 जून 2016, 06:48 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कितना बदनसीब है जफ़र दफ़न के लिए दो गज ज़मीन भी ना मिली कू-ए-यार में बहादुर शाह ज़फर ने ये शेर अपने लिए कहा होगा, पर इस दौर में आप इसे शहीदों के लिए पढ़ सकते हैं. सुना तो यही था हमने भी कि मुलुक में शहीदों का बड़ा सम्मान है. लेकिन हाय री जाति! जो मरने के बाद भी नहीं जाती. एक शहीद को उसके अपने गांव में दाह संस्कार के लिए जमीन नहीं दी जा रही थी. क्योंकि वह उस जाति से था, जिसे 'निचला' माना जाता है. मत कहिएगा अब कि जाति आधारित भेदभाव खत्म हो चुका है. मर गया वो आतंकी हमले में. तिरंगे में लिपटी उसकी लाश आएगी. दुनिया कहेगी, शहीद था. वे लोग नाक दबाकर कहेंगे, 'नट' था. हेड कॉन्स्टेबल वीर सिंह उन 8 CRPF जवानों में थे, जिनकी जान शनिवार को पम्पोर आतंकी हमले में चली गई. यूपी में जिला है फिरोजाबाद. उसके अंदर शिकोहाबाद का नागला केवल गांव. वीर सिंह यहीं के रहने वाले थे.
रविवार को उनका शव गांव लाया जाना था. इससे पहले वहां भारी बवाल हुआ. गांव के 'ऊंची जाति' के ओछी सोच वाले लोगों ने उन्हें अंतिम संस्कार के लिए जमीन देने से मना कर दिया.
और ये जमीन उनके बाप की नहीं थी. पब्लिक प्रॉपर्टी थी. फिर भी वे अड़ गए कि अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे. क्योंकि वीर सिंह नट जाति से था. जब जिला प्रशासन तक बात पहुंची तो उनके हाथ-पांव फूले. वे जानते थे तो मामला बढ़ा तो दिल्ली तक जाएगा. उन्होंने तुरंत दखल दिया. जब डंडे का जोर ऊपर से पड़ा तो 'ओछी सोच वाले लोग' कायदे में आ गए और 10 बाई 10 की जमीन देने को तैयार हुए. वीर सिंह के घर वाले उनकी मूर्ति भी लगवाना चाहते थे. लेकिन गांव वालों ने ये भी नहीं करने दिया. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बात करते हुए ग्राम प्रधान विजय सिंह ने बताया, 'शहीद का परिवार पब्लिक लैंड पर शहीद का दाह संस्कार करना चाहता था और उनकी मूर्ति लगवाना चाहता था. गांव वाले इस पर राजी नहीं थे. लेकिन एसडीएम से घंटों बातचीत के बाद, गांव वाले मान गए.' 52 साल के वीर सिंह अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे. 1981 में CRPF जॉइन की थी. उनकी फैमिली करीब 500 स्क्वायर फुट की जगह में बने 'वन रूम सेट' में रहती है. छत की जगह पर टिन शेड है. तीन बच्चे हैं. 22 साल की रजनी MSc पढ़ रही है. 18 साल का रमनदीप BSc में है और 16 के संदीप ने अभी इंटर पास किया है.
वीर सिंह के छोटे भाई रंजीत मजदूरी करते हैं. बुजुर्ग बाप रामसनेह, जिनकी उम्र 80 के करीब है, फिरोजाबाद में रिक्शा चलाते हैं.
रामसनेह कहते हैं, 'मेरे बेटे ने देश की जमीन की रक्षा के लिए जान दे दी. लेकिन यहां उसके अपने लोग उसकी लाश जलाने के लिए 10 मीटर की जमीन नहीं दे रहे. मुझे नहीं पता अब उसके बच्चों का ख्याल कौन रखेगा.' [total-poll id="24725"]

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement