हंगामे के बीच यूपी मदरसा में सर्वे शुरू हो गया है. देवरिया जिले में आयोजित अपनेएक सर्वेक्षण के दौरान परीक्षा अधिकारी ने मदरसा के छात्रों को हिंदी पढ़ने,अंग्रेजी कविता पढ़ने के लिए कहा, जो छात्र करने में असमर्थ थे. छात्रों को गणितकरने के लिए भी कहा गया, वे ऐसा करने में असफल रहे. जांच अधिकारी ने मदरसा परिसर,उसके वित्त पोषण, उसके शिक्षकों और प्रशासकों के विवरण आदि का भी निरीक्षण किया.मदरसा सर्वेक्षण 5 अक्टूबर तक पूरा किया जाना है और इसकी रिपोर्ट 25 अक्टूबर तक जमाकरनी है. देखिए वीडियो.