सुपरहिट फिल्म '3 इडियट्स' के सीक्वल की खबर है. फिल्म को '4 इडियट्स' नाम सेप्रोजेक्ट किया जा रहा है. बताया गया कि इसमें ओरिजिनल कास्ट की वापसी होगी. मगर अबखबरें हैं कि मेकर्स ने इस फिल्म के लिए आमिर खान, आर.माधवन और शर्मा जोशी कोअप्रोच ही नहीं किया है. ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि राजकुमार हीरानी सीक्वलमें इन तीनों एक्टर्स को कास्ट नहीं करेंगे. देखें वीडियो.