The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UP Deoria youth was asked for his nude video for job medical checkup and now being blackmailed

यूपी : नौकरी के लिए युवक ने अपना नंगा वीडियो भेजा, सामने वाले ने डराया - "फ़ेसबुक पर डाल दूंगा"

अब युवक फंस गया ब्लैकमेल के जाल में, मांगे जाने लगे हजारों रुपये

Advertisement
UP Deoria youth was asked for his nude video
सांकेतिक तस्वीर (बाएं) थाना रामपुर कारखाना (दाएं फोटो क्रेडिट: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
13 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) जिले में एक युवक का नग्न वीडियो मंगाकर ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है. युवक से उसका नग्न वीडियो नौकरी में मेडिकल कराने के बहाने मांगा गया. अब युवक को उसका न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है.

कैसे युवक ने न्यूड वीडियो भेज दिया?

आजतक से जुड़े राम प्रताप सिंह के मुताबिक मामला देवरिया के थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र के एक गांव का है. इस गांव का एक बेरोजगार युवक नौकरी की तलाश में लगा था. उसने विदेश में नौकरी के लिए आवेदन भी किया. नौकरी के लिए जरूरी सभी कागजात भी जमा कर दिए थे. इसी बीच 9 जून को युवक के मोबाइल पर किसी अनजान शख्स ने फोन कर विदेश में नौकरी करने के बहाने मेडिकल कराने की बात कही.

उस शख्स ने युवक से कहा कि मोबाइल से वो अपना नग्न वीडियो हर एंगल से रिकॉर्डिंग करके भेज दे. इस तरह उसे मेडिकल के लिए आना नहीं पड़ेगा और घर बैठे ही आसानी से मेडिकल हो जाएगा. युवक इस झांसे में आ गया और अपना न्यूड वीडियो भेज दिया.

ब्लैकमेलर ने मांगे 25 हजार रुपए 

इसकी अगली सुबह अनजान शख्स का दूसरे नंबर से फोन आया. वो शख्स युवक को उसकी न्यूड वीडियो को लेकर ब्लैकमेल करने लगा. उस शख्स ने कहा कि अगर उसे 25 हजार रुपये नहीं दिए गए, तो वह उसका वीडिया फेसबुक, यूट्यूब और सभी सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल कर देगा. यह सुनकर युवक के होश उड़ गए. उसने उस अनजान व्यक्ति से वीडियो डिलीट करने की काफी मिन्नतें की, लेकिन वह नहीं माना और 25 हजार रुपये की मांग करता रहा और फोन काट दिया. पीड़ित युवक ने अपने साथियों को यह बात बताई और थाना रामपुर कारखाना में लिखित शिकायत कर ब्लैकमेलर पर कार्रवाई की मांग की है.

इस पूरे मामले में थाना रामपुर कारखाना के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने अनभिज्ञता जताते हुए बताया कि उनकी जानकारी में ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि हो सकता है युवक ने थाने में किसी अन्य पुलिसकर्मी को शिकायत दी हो. हालांकि, महेंद्र कुमार ने बताया कि वह मामले की जांच करवाएंगे.

वीडियो- देवरिया: अपने नाना के स्ट्रेचर को धक्का देते इस चार साल के बच्चे की कहानी क्या है?

Advertisement