The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UP: azamgarh 55 year old man k...

मुलायम के इलाके में गाय बचाने वाले को पत्थर से मार डाला

पुलिस ने किया दो लोगों को गिरफ्तार.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो क्रेडिट: reuters
pic
लल्लनटॉप
6 जून 2016 (Updated: 6 जून 2016, 09:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अब तक गौ हत्या करने वाले लोगों की हत्याओं की खबरें आती थीं. अब गौ हत्या के बारे में पुलिस को बताने वाले शख्स की हत्या की खबर आई है. आजमगढ़ जिले में 55 साल के दाता राम को दो बदमाशों ने मार डाला. उन्हें शक था कि दाता राम ने गौ हत्या की सूचना पुलिस को दी है. दोनों आरोपियों का नाम जाकिब और इतिकार है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना शुक्रवार रात की है. दरअसल हाल ही में कत्ल के लिए लाए जाने के शक में दो गाय पुलिस ने बरामद की थी. जब कोई धणी धोरी (मालिक) नहीं आया तो पुलिस ने दाता राम और अचय लाल को गाय निगरानी के लिए दे दी. शुक्रवार रात जब चक लतीफ इमामगढ़ गांव के दाता राम अपने दोस्त अचय लाल मिश्रा को  साथ घर लौट रहे थे. तब रास्ते में दाताराम के सीने पर बदमाशों ने पत्थर मार दिया.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, दाताराम वहीं गिर गए और आरोपी भाग गए. अचय लाल ने तुरंत पुलिस को फोन किया. वो दाताराम को हॉस्पीटल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अहरौला थाने के स्टेशन ऑफिसर विजय प्रकाश यादव ने कहा कि दाता राम पुलिस को गौ तस्करों और जानवरों के साथ हो रहे अत्याचारों की सूचनाएं उपलब्ध करवाते थे. खबर जब स्थानीय लोगों को तक पहुंची तो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग लेकर पुलिस थाने के आगे प्रदर्शन शुरू कर दिया. बाद में पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर तुरंत कार्रवाई का विश्वास दिलाया, तब लोग शांत हुए. मृतक के पुत्र वीर बहादूर ने जाकिब और इंतिकार के खिलाफ अहरौला थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. आजमगढ़ के कुरैशी निवासी दोनों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भिजवा दिया. गोहत्या करने पर मनु के बेटे को मिली कड़ी सजा
ये स्टोरी दी लल्लनटॉप के साथ जुड़े सुमेर सिंह राठौड़ ने लिखी है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement