29 अगस्त 2016 (Updated: 28 अगस्त 2016, 04:55 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
लड़कियों की ड्रेसिंग को लेकर अक्सर बवाल कटता ही रहता है. निर्भया रेप कांड के बाद लोगों ने लड़कियों के ड्रेस को उसकी वजह बताया. कुछ नेताओं ने भी अपना मुंह खोला. लेकिन पीड़िता के लिए सहानुभूति जताने के लिए नहीं. बल्कि उनके कपड़ों को रेप की वजह बताने के लिए.
खैर, हम आपको बता रहे थे कि अपने जो टूरिज्म और कल्चर मिनिस्टर महेश शर्मा हैं न, संडे को आगरा में थे. मीडिया से बातचीत के दौरान विदेशी टूरिस्टों को सलाह दे बैठे. सलाह देते हुए कहने लगे कि उनको हमारे यहां स्कर्ट नहीं पहनना चाहिए. साथ ही कहा कि विदेशी औरतों को रात में अकेले बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए. उन्होंने सुरक्षा कारणों को इसकी बजह बताया.
शर्मा जी ने कहा, 'जो भी टूरिस्ट इंडिया आते हैं उन्हें एक वेलकम कार्ड दिया जा रहा है. जिसमें वो क्या करें और क्या न करें की लंबी लिस्ट है. उस लिस्ट में औरतों को रात में बाहर निकलने और स्कर्ट पहनने से मना किया गया है'. टूरिस्टों को ये रूल्स तब तक फॉलो करने हैं जबतक वो इंडिया में हैं. बताओ वेलकम कार्ड के बहाने मंत्री जी रूल्स की गठरिया बनाकर टूरिस्टों पर थोप दिए हैं. अइसे करबू मंत्री जी तो आगे से टूरिस्ट तो क्या परिंदे भी न आएगें यहां.
उन्होंने ये भी कहा कि अगर छोटे शहरों में विदेशी अपना डेरा-डंडा गिराए हैं. तो उन्हें रात में कतई बाहर नहीं निकलना चाहिए. इंडिया की धरती पर पैर रखने के बाद टैक्सी-ऑटो करें तो पहले उसका नंबर क्लिक कर अपने दोस्तों को भेज दे. ताकि वो स्टोर रहे. क्या वो टूरिस्टों को ड्रेस कोड सजेस्ट कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं. और वो ऐसा क्यों करेंगे.एक बात बताइए मंत्री महोदय, ये जो स्कर्ट पहनने से मना कर रहे हैं टूरिस्टों को, ये क्या है? धूप से बचाव के घरेलू नुस्खे जिनसे उनकी स्किन काली न पड़ जाए? एक और सवाल का जवाब देते जाइए. टूरिस्टों में लड़के भी होते हैं. वो कच्छा पहन के घूमते हैं. उनको कुछ नहीं बोला. क्यों? मतलब यहां सेक्योरिटी के लिए पुलिस की जवाबदेही नहीं है. अगला खुद अपने आप पर कपड़ों का लैमिनेशन करवा ले और फिर बाहर निकले.
पिछले साल भी शर्मा के एक बयान पर बवाल कटा था. उन्होंने लड़कियों का रात को घर से बाहर निकलना भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया था. उन्होंने कहा था, 'लड़कियों का नाइट आउट करना कहीं और सही हो सकता है पर यहां नहीं.'