The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Under performing north korean ...

'मेडल नहीं, तो कोयले की खदान में जाओ'

31 एथलीट्स को 5 गोल्ड मेडल के साथ कम से कम 17 मेडल लाने का टारगेट.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
खेल लल्लनटाप
26 अगस्त 2016 (Updated: 26 अगस्त 2016, 08:16 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हारने के बाद खिलाड़ियों की सबसे बुरी गत उत्तर कोरिया में होती है. ऐसी रिपोर्टें हैं कि रियो ओलंपिक में उत्तर कोरिया के हारने वाले खिलाड़ियों को कोयले की खदानों में भेजा जाएगा. वो भी 1-2 साल के लिए. साथ ही इन खिलाड़ियों का राशन बंद कर दिया जाएगा. और खबरों की मानें तो खिलाड़ियों और उनके रिश्तेदारों को खराब घरों में रहने के लिए भेज दिया जाएगा. उत्तर कोरिया में सब कुछ सरदार किम-जोंग-उन के तले आता है. खाना, पीना, रहना सब कुछ. 2010 फुटबॉल वर्ल्ड कप में उत्तर कोरियाई टीम पुर्तगाल से 7-0 से हार गई थी. घरवापसी पर किम-जोंग-उन ने टीम के खिलाड़ियों और कोचों को पुनर्शिक्षण केंद्र भेज दिया था. इन केंद्रों में पुनर्शिक्षण का मतलब कोयले की खदानों में काम भी था. उस दौरान कोच-खिलाड़ी ठंडे मौसम में कई बार बाहर रहते थे. उत्तर कोरिया के 31 एथलीट रियो गए थे. उनमें से 7 ने मेडल जीते.  कुल मिलाकर उत्तर कोरिया के खाते में आए 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉज मेडल. तानाशाह किम-जोंग-उन चाहता था कि रियो ओलंपिक में लंदन ओलंपिक से ज्यादा गोल्ड मेडल आएं. उसने एथलीट्स को 5 गोल्ड मेडल के साथ 17 मेडल लाने को कहा था. लंदन में उत्तर कोरिया के खाते में केवल 6 मेडल थे. 4 गोल्ड और 2 सिल्वर. देखा जाए तो जोंग की चाहत उत्तर कोरिया के एथलीट्स ने पूरी की जरूर है. पूरे 1 मेडल का इजाफा हुआ है पिछली बार से. मेंस वॉल्ट में गोल्ड मेडल जीतने के बाद दक्षिण कोरिया के री से ग्वांग

मेडल न लाने वाले जाएंगे कोयले के खदान में

सूत्रों के मुताबिक जीतने वाले एथलीट्स का झक्कास वेलकम होगा. साथ ही उन्हें बढ़िया घर, गाड़ी और गिफ्ट्स मिलेंगे. और हारने वालों को बेकार पड़े घरों में भेजा जा सकता है. साथ ही उनके राशन में कटौती करने के साथ ही उन्हें काम करने के लिए कोयले की खदानों में भी भेजा जा सकता है. पदक न लाने वाले 24 खिलाड़ी हैं. जोंग और भी ज्यादा खौराया हुआ इसलिए है क्योंकि दक्षिण कोरिया के खाते में 9 गोल्ड मेडल के साथ कुल 21 मेडल हैं. पदक लाने वालों में भी जिम्नास्ट होंग-उन-जोंग को जोंग की सजा झेलनी पड़ सकती है. क्योंकि उसने एक दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी के साथ सेल्फी ली थी. और आप तो जानते ही हैं दक्षिण और उत्तर कोरिया में कितना याराना है. जिम्नास्ट होंग-उन-जोंग दक्षिण कोरियाई एथलीट के साथ सेल्फी लेती हुई

एथलीट्स के मोबाइल तक जब्त करने का था आदेश

ओलंपिक में भाग लेने वाले उत्तर कोरियाई खिलाड़ियों पर कड़ी नज़र रखी जाती है. ताकि वो बाकी दुनिया से संपर्क ना कर सकें. ओलंपिक के दौरान मामला आया था कि किम-जोंग-उन ने खिलाड़ियों के फोन ज़ब्त करने का आदेश दिया था. 31 खिलाड़ियों में 7 पदक और जनसंख्या के हिसाब से भी पदकों का अनुपात तो शानदार है, पर क्या कीजै. तो भिया खाली हाथ आने वालों से सरदार कहीं भी खुश नहीं होता. पर हमारे खिलाड़ियों को शोभा डे जी और सलमान खान के फैंस कह-कहवा के छोड़ तो देते हैं लेकिन उनका हाल क्या होगा!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement